पझौता की शाया-सनौरा पंचायत में गणतंत्र दिवस समारोह की रही धूम
ewn24news choice of himachal 26 Jan,2023 10:19 pm
राजगढ़। हिमाचल के सिरमौर जिला के राजगढ़ के पझौता की शाया-सनौरा पंचायत में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। तहसीलदार ओमप्रकाश शर्मा ने ध्वजारोहण किया।
इसके बाद विभिन्न ग्रुप और स्कूली छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसमें पझौता के रिटायर्ड फौजी यूथ मीडिया क्लब धामला, एकल विद्यालय शाया और आशा वर्कर ने भी भाग लिया। कार्यक्रम के समापन पर पंचायत के प्रधान रणवीर ठाकुर ने संबोधन में कहा कि आगामी 15 अगस्त धूमधाम से मनाया जाएगा, जिसमें विभिन्न खेलों को भी बढ़ावा दिया जाएगा।