राजगढ़ में कहर बनकर बरसी बारिश, फसलें तबाह-सड़कें क्षतिग्रस्त
ewn24news choice of himachal 05 Jun,2023 10:41 pm
किसानों को दो वक्त के भोजन की भी उत्पन्न हुई समस्या
राजगढ़। हिमाचल के जिला सिरमौर के राजगढ़ विकास खंड के अंतर्गत आने वाली सभी पंचायतों में बारिश कहर बनकर बरसी है। सोमवार और पिछले तीन दिन से पझौता क्षेत्र के नेहरटी भगोट, जदोल टपरोली, धनच -मानवा, सनौरा, हाब्बन पंचायतों में बारिश व ओलावृष्टि से किसानों द्वारा लगाई गई सारी फसलें तबाह हो गई हैं।
हाब्बन पंचायत के दौल गांव के विनोद हाब्बी उर्फ पिनु पुत्र जसवंत सिंह ने बताया कि हमारे इलाके में किसानों ने बीन, गोभी, टमाटर, फूल, शिमला मिर्च की फसलें बीजी हैं, जो ओलावृष्टि से बर्बाद हो गई हैं। किसानों को दो वक्त के भोजन की भी समस्या उत्पन्न हो गई है।
ये ओलावृष्टि पझौता क्षेत्र के अलावा राजगढ़ की सभी पंचायतों में हुई है। इस बारिश से पझौता क्षेत्र के ठंडीधार की सड़क भी क्षतिग्रस्त हो गई है, जिससे लोगों को पैदल भी आने-जाने की समस्या हो गई है। जमोली से अजय मलेट भगनाल ने बताया कि प्रशासन को इस सड़क के प्रति शीघ्र ध्यान देना चाहिए।