UGC NET 2022: इन 57 विषयों का डेट वाइज शेड्यूल जारी
ewn24news choice of himachal 14 Feb,2023 12:19 am
21 फरवरी से शुरू होगी परीक्षा
नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट (UGC NET) दिसंबर 2022 के फेस एक का डेट और विषय वाइज शेड्यूल जारी कर दिया है। 57 विषयों के यूजीसी नेट (UGC NET) का शेड्यूल जारी किया गया है। यूजीसी नेट दिसंबर 2022 का पहला फेज में 21, 22, 23 और 24 फरवरी को परीक्षा होगी।
वहीं, परीक्षा केंद्र के बारे यूजीसी नेट और एनटीए की वेबसाइट पर जानकारी जल्द उपलब्ध होगी। अन्य विषयों के यूजीसी नेट (UGC NET) का शेड्यूल कुछ समय बाद जारी किया जाएगा।
अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वह एनटीए वेबसाइट पर विजिट करते रहें। अधिक जानकारी के लिए हेल्प डेस्क नंबर 011-40759000 और ईमेल ugcnet@nta.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं।