शिमला की तर्ज पर नगरोटा शहर में भी कर सकेंगे माल रोड की सैर, जानें कैसे
ewn24news choice of himachal 05 Jun,2023 7:46 pm
आरएस बाली बोले- बड़ी परियोजनाओं पर कार्य होगा शुरू
धर्मशाला। कांगड़ा जिला के नगरोटा बगवां को प्रदेश को सबसे विकसित विधानसभा क्षेत्र बनाने के लिए पूरी रूपरेखा तैयार कर ली गई है। नगरोटा शहर में शिमला की तर्ज पर माल रोड बनाने के साथ-साथ इसका सौंदर्यीकरण किया जाएगा।
नगरोटा बगवां में होने वाले विकास कार्यों की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष व पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष (कैबिनेट रैंक) आरएस बाली ने यह बात कही।
उन्होंने कहा कि स्वर्गीय जीएस बाली की सोच के अनुसार काम करते हुए जल्द ही यहां बड़ी परियोजनाओं पर कार्य शुरू किया जाएगा। शिमला की तरह नगरोटा शहर में 35 करोड़ रुपए की लागत से एक माल रोड बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए बजट का प्रावधान कर लिया गया है।
बाली ने कहा कि इस कार्य में रेलिंग, पाथ-वे, लाइटनिंग और भूमिगत नालियां बनाई जाएगी। उन्होंने कहा टैक्सी स्टैंड और थ्री व्हीलर स्टैंड बनाए जाएंगे, जिससे शहर को ट्रैफिक से निजात मिलेगी। इस कार्य को करने के लिए उन्होंने व्यापार मंडल नगरोटा और नगर परिषद के अधिकारियों से सहयोग करने की अपील की।
उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों की लागत से महत्वपूर्ण परियोजनाओं का निर्माण किया जाएगा, जिससे क्षेत्र का कायाकल्प होगा। बाली ने बताया कि नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र में 1 करोड 14 लाख रुपये की लागत से चार प्रवेश द्वार बनाए जाएंगे, जिनका कार्य जल्द शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त नगरोटा बगवां में भारत का सबसे बड़ा फाउंटेन बनाया जाएगा।
क्षेत्र में 70 करोड़ रुपए की लागत से प्रदेश का सबसे बड़ा टूरिज्म होटल बनाया जाएगा, जिसमें एक हजार लोगों के बैठने की क्षमता वाला कन्वेंशन सेंटर भी होगा। उन्होंने कहा कि हटवास में 4 करोड़ 10 लाख रूपये की लागत से आधुनिक सुविधाओं से युक्त स्पोर्ट्स कंपलेक्स बनाया जाएगा, जहां क्षेत्र के युवा इन सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे।
नगर परिषद् कार्यालय के सभागार में आयोजित इस बैठक में उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को उपरोक्त सभी विकास कार्यों की कार्य योजना तैयार कर इन्हें जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश दिए।
आरएस बाली ने आज विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर ओल्ड बस स्टैंड नगरोटा बगवां में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। क्षेत्र के स्कूली बच्चों के साथ आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने छात्रों से पर्यावरण के विषय पर बातचीत की।
आरएस बाली ने टांडा मेडिकल कॉलेज के चाइल्ड हेल्थ केयर हॉस्पिटल का नाम अपने पिता स्वर्गीय जीएस बाली के नाम पर करने की घोषणा को उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि बताया। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय जीएस बाली का नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र के विकास और टांडा मेडिकल कॉलेज के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान है।