Breaking News

  • हिमाचल बजट : वर्ष 2025-26 सबसे चुनौतीपूर्ण साल- मंदी की भी दस्तक
  • हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने इन 23 पदों शुरू की भर्ती-13 तक आवेदन
  • हिमाचल : मुख्यमंत्री सुक्खू आज पेश करेंगे बजट, कर सकते हैं ये बड़े ऐलान
  • अरनी यूनिवर्सिटी में नेशनल रैंकिंग आर्चरी प्रतियोगिता, खेल मंत्री ने किया शुभारंभ
  • कोटधार नलवाड़ मेला : सांस्कृतिक कार्यक्रम कमेटी को 23 मार्च तक आवेदन दें कलाकार
  • सोलन : सेंट ल्यूक्स स्कूल में पेड़ पर गिरी आसमानी बिजली, धमाके से टूटे खिड़कियों के शीशे
  • हमीरपुर में शराब के ठेकों की नीलामी 18 मार्च को
  • कांगड़ा : गर्मियों की सब्जियों के बीज कृषि विभाग में उपलब्ध, 50 फीसदी अनुदान पर मिलेंगे
  • सरकारी शिक्षण संस्थानों को सर्वश्रेष्ठ बनाएंगे, शिक्षा की गुणवत्ता पर फोकस
  • नूरपुर : गोवा में बैडमिंटन खेलने जा रहे सुनील कुमार की मदद के लिए बढ़े हाथ

हमीरपुर: शहीद अमित शर्मा को अंतिम विदाई, अमर रहे के नारों से गूंजा क्षेत्र

ewn24news choice of himachal 16 Jan,2023 9:07 pm

    चचेरे भाई ने शहीद की पार्थिव देह को दी मुखाग्नि


    हमीरपुर। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में वाहन के गहरी खाई में गिरने से शहीद हिमाचल के हमीरपुर जिला के जवान सिपाही अमित शर्मा भी पंचतत्व में विलीन हो गए। उनके पैतृक गांव तलाशी खुर्द में आजरे सैन्य सम्मान  के साथ अंतिम संस्कार हुआ।  चचेरे भाई लक्की शर्मा ने मुखाग्नि दी। श्मशानाघाट में शहीद अमर रहे के नारे लगे।




    स्थानीय विधायक आशीष शर्मा, जिला प्रशासन की ओर से एडीसी जितेंद्र सांजटा और सैन्य अधिकारियों ने अमित शर्मा के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित करके श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर थल सेना की टुकड़ी ने उच्च सैन्य परंपराओं के अनुसार अमित शर्मा को अंतिम विदाई दी तथा उनके पिता विजय कुमार को राष्ट्रीय ध्वज सौंपा।

    इससे पहले सोमवार सुबह अमित शर्मा का पार्थिव शरीर सेना के वाहन से गांव तलासी खुर्द पहुंचा, जहां बड़ी संख्या में लोग श्रद्धांजलि देने के लिए उमड़े। अमित शर्मा भारतीय थल सेना की 14 डोगरा रेजिमेंट में भर्ती हुए थे और जम्मू-कश्मीर में तैनात थे। वह अभी अविवाहित थे।
    ऊना के शहीद अमरीक सिंह को अंतिम विदाई, पत्नी ने किया नमन-बेटे ने सैल्यूट

    सिपाही अमित शर्मा 2019 में सेना में शामिल हुए थे। उनके परिवार में उनके माता-पिता हैं। अमित शर्मा मां-बाप का इकलौता बेटा था। 6 महीने पहले अमित के दादा की मौत हुई थी। 7 दिन पहले उसकी दादी भी चल बसी और अब अचानक अमित की मौत होने से परिवार टूट गया है। अमित घर में इकलौता कमाने वाला था, लेकिन अब वह सहारा टूट गया है।

    4 साल पहले 2019 में अमित सेना में भर्ती हुआ था। वर्तमान में वह भारतीय थल सेनी की 14 डोगरा रेजिमेंट मजम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा स्थित माछिल सेक्टर में तैनात था।

    बता दें कि 10 जनवरी को माछिल सेक्टर में वाहन खाई में गिरा था।  इसमें हिमाचल के ऊना जिला निवासी हवलदार अमरीक सिंह, हमीरपुर के सिपाही अमित शर्मा और जम्मू निवासी नायब सूबेदार पुरुषोत्तम कुमार शहीद हुए थे।

    ये हादसा उस वक्त हुआ जब जवान एलओसी के पास गश्त कर रहे थे।रविवार को तीनों शहीदों की पार्थिव देह श्रीनगर पहुंचीं थी। इसके बाद इन्हें जम्मू ले जाया गया। हिमाचल के शहीदों की पार्थिव देह जम्मू से चंडीगढ़ लाई गई। श्रीनगर और जम्मू में शहीदों को सेना ने श्रद्धांजलि दी थी।


    आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें

Himachal Latest

Live video

Jobs/Career

Trending News

  • Crime

  • Accident

  • Politics

  • Education

  • Exam

  • Weather