शिमला में कसुम्पटी से पंथाघाटी मार्ग पर न करें सफर-बंद की है सड़क
ewn24news choice of himachal 29 Aug,2023 5:31 pm
पेड़ काटने के कार्य के चलते बंद है सड़क
शिमला। हिमाचल के शिमला शहर में कसुम्पटी से पंथाघाटी मार्ग पर पेड़ को काटने का कार्य चल रहा है। इसके लिए मार्ग को कुछ देर के लिए बंद किया है। कृपया वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।
बता दें कि शहर में कई ऐसे पेड़ हैं जोकि खतरा बना चुके हैं। ऐसे पेड़ों को काटा जा रहा है। इसी कड़ी में कसुम्पटी से पंथाघाटी मार्ग पर पेड़ को काटने का काम चला है। उधर, शिमला शहर के बाहर सड़क मार्गों की बात करें तो सुबह 7 बजे की अपडेट के अनुसार सुन्नी-लुहरी-रामपुर सड़क के अलावा अन्य सभी मार्ग खुले हैं।
शिमला शहर मे भी विक्ट्री टनल- कैंथू, कसुम्पटी-परिमहल, विकासनगर एसडीए-कंप्लैक्स-कसुम्पंटी और कंलोग-सीपीआरआई-बम्बौईं मार्ग के अलावा बाकी सभी खुले हैं। कसुम्पटी से पंथाघाटी मार्ग को पेड़ काटने के चलते कुछ देर के लिए बंद किया है।