कांगड़ा : श्री चामुंडा नंदीकेश्वर धाम में तालाब में नहाने उतरी बच्ची डूबी
ewn24news choice of himachal 17 Jun,2023 2:42 am
चामुंडा मंदिर में सफाई का काम करता है दंपति
चामुंडा। कांगड़ा जिला स्थित श्री चामुंडा नंदीकेश्वर धाम में दुखद हादसा पेश आया है। शुक्रवार को एक 6 वर्षीय बच्ची की तालाब में डूबने से मौत हो गई।
बच्ची की पहचान 6 वर्षीय रिया पुत्री अजय कुमार निवासी अमृतसर के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार पिछले कई महीनों से अजय कुमार अपने परिवार के साथ यहां ठहरा हुआ था जोकि चामुंडा मंदिर में सफाई का काम कर रहा था।
शुक्रवार दोपहर के बाद दंपति सफाई के काम में जुटा हुआ था जबकि उनकी बेटी रिया तालाब में नहाने चली गई। रिया को तैरना नहीं आता था जिस कारण वह तालाब में डूब गई। आवाज सुनकर कुछ लोगों ने शोर मचाया।
बच्ची को तुरंत तालाब से निकालकर पीएचसी बड़ोई ले जाया गया, जहां से उसे टांडा रेफर कर दिया लेकिन परिवारिक सदस्य उसे डाढ में स्थित निजी अस्पताल में ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चौकी प्रभारी भागमल ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।