4 दिसंबर तक भेजी जा सकती हैं आपत्तियां
हमीरपुर। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने असिस्टेंट कंप्यूटर प्रोग्रामर पोस्ट कोड 966 और डिस्पेंसर (Dispenser) पोस्ट कोड 967 की छंटनी परीक्षा की अस्थाई आंसर की (Answer Key) जारी कर दी है। परीक्षा 27 नवंबर को आयोजित की थीं।
यदि किसी अभ्यर्थी को
उत्तर कुंजी (Answer Key) के संदर्भ में कोई आपत्ति हो तो वे लिखित साक्ष्यों के साथ आयोग कार्यालय में व्यक्तिगत तौर पर अथवा डाक द्वारा आपत्तियां भेज सकता है।
[pdf-embedder url="https://ewn24.in/wp-content/uploads/2022/11/Com.pdf"]
आयोग के निर्णय के अनुसार
ईमेल से भेजी आपत्तियां स्वीकार नहीं होंगी। आपत्तियां आयोग के कार्यालय में 4 दिसंबर तक पहुंच जानी चाहिए। आपत्तियां दर्ज करते समय अभ्यर्थी पद नाम, पद कोड, अनुक्रमांक, अपनी प्रश्न पुस्तिका की सीरीज और प्रश्न संख्या अवश्य लिखे।
[pdf-embedder url="https://ewn24.in/wp-content/uploads/2022/11/Dis.pdf"]