हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने यह फाइनल रिजल्ट निकाला
ewn24news choice of himachal 01 Dec,2022 10:36 pm
एक को अनुबंध आधार पर मिली सरकारी नौकरी
हमीरपुर। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने ड्राफ्ट्समैन (Draughtsman) पोस्ट कोड 1005 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। यह एक पद अनुबंध आधार पर भरा गया है।
बता दें कि ड्राफ्ट्समैन का पद भरने के लिए 4 सितंबर 2022 को लिखित परीक्षा आयोजित की थी। 287 ने परीक्षा दी थी। लिखित परीक्षा की मेरिट के आधार पर 4 अभ्यर्थियों को दस्तावेज वेरिफिकेशन के लिए बुलाया गया था। यह प्रक्रिया 10 नवंबर को पूरी की गई थी। प्रक्रिया पूरी होने के बाद आयोग ने आज रिजल्ट घोषित कर दिया। रिजल्ट हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। रिजल्ट निकाले जाने की पुष्टि आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने की है।