HPPSC Breaking: जिला भाषा अधिकारी के एक पद को मांगें आवेदन, ये लास्ट डेट
ewn24news choice of himachal 08 Feb,2023 10:11 pm
आज रात से शुरू होगी प्रक्रिया
शिमला। हिमाचल लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने रिसर्च असिस्टेंट/जिला भाषा अधिकारी के एक पद के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। यह पद भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग में ईडब्ल्यूएस (EWS) श्रेणी से भरा जाएगा।
आज आधी रात से लिंक ओपन हो जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार कल से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तिथि आठ मार्च है। इसके बाद लिंक डिसेबल हो जाएगा। ऑनलाइन आवेदन हिमाचल लोक सेवा आयोग की वेबसाइट www.hppsc.hp.gov.in/hppsc पर किए जा सकते हैं। शैक्षणिक योग्यता, फीस, दिशा निर्देश डिटेल विज्ञप्ति में देखी जा सकती है, जोकि जल्द हिमाचल लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। रिसर्च असिस्टेंट/जिला भाषा अधिकारी के एक पद पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की पुष्टि आयोग के सचिव डीके रतन ने की है।