हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने D.El.Ed. के ये रिजल्ट किए घोषित-जानिए
ewn24news choice of himachal 25 Mar,2023 11:15 pm
पुनर्मूल्यांकन और पुनर्निरीक्षण को 10 तक करें आवेदन
धर्मशाला।हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने दिसंबर 2022 में संचालित की गई डीईएलईडी (D.El.Ed.) प्रथम और द्वितीय वर्ष, री अपीयर, पूर्ण विषयों में अनुतीर्ण और गोल्डन चांस की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। डीईएलईडी (D.El.Ed.) प्रथम बैच 2021-23 और बैच 2020-22 री अपीयर की परीक्षा 1840 अभ्यर्थियों ने दी थी।
इसमें 1574 पास हुए हैं। 191 की री अपीयर आई है और 29 असफल घोषित किए हैं। परीक्षा परिणाम 86.1 फीसदी रहा है। डीईएलईडी (D.El.Ed.) द्वितीय वर्ष बैच 2020-22 और बैच 2019-21 रीअपीयर की परीक्षा 2111 ने दी थी और 1986 पास हुए हैं। इसमें 86 की रि अपीयर आई है और 07 असफल रहे हैं। परीक्षा परिणाम 94.5 फीसदी रहा है।
D.El.Ed. से संबंधित परीक्षार्थी बोर्ड मुख्यालय में कार्य दिवस के दौरान परीक्षा परिणाम की जानकारी दूरभाष नंबर 01892-242142 पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट www.hpbose.org पर भी उपलब्ध है।
उक्त परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन/पुनर्निरीक्षण करवाने के इच्छुक परीक्षार्थी केलव ऑनलाइन संबंधित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों/संबद्धता प्राप्त निजी संस्थानों के माध्यम से बोर्ड की वेबसाइट पर पुनर्मूल्यांकन के लिए 500 और पुनर्निरीक्षण के लिए 400 रुपए प्रति विषय के हिसाब से 27 मार्च से 10 अप्रैल 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। पुनर्मूल्यांकन आवेदन के लिए संबंधित विषय में न्यूनतम 20 फीसदी अंक होना अनिवार्य है।
इसके अतिरिक्त कार्यालय द्वारा जून/जुलाई 2023 में संचालित करवाई जाने वाली री अपीयर परीक्षा के लिए परीक्षार्थी संबंधित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान/निजी संस्थान के माध्यम से शुल्क 1100 रुपए सहित ऑनलाइन 29 मार्च से 12 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं।