Breaking News

  • कबाड़ के गोदाम में आग : अंदर खेल रही बच्ची ने गंवाई जान, चार महिलाएं झुलसी
  • हटवाड़ स्कूल में वार्षिक समारोह, मंत्री राजेश धर्माणी ने होनहारों को बांटे इनाम
  • शिमला में 9 वर्ष के बाद इस बार व्हाइट क्रिसमस, चर्च में नाटी भी डाली
  • हरिपुर रोजमेरी स्कूल में क्रिसमस डे की धूम, टॉफियां भी बांटी
  • मंडी और चंबा सहित इन जगहों पर कड़ाके की ठंड, इस दिन ओलावृष्टि का अलर्ट
  • अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती : सीएम सुक्खू ने अमूल्य योगदान को किया याद
  • अटल की 100वीं जयंती : राज्यपाल व नेता विपक्ष ने अर्पित की पुष्पांजलि
  • दसवीं फेल या पास को नौकरी : 30 दिसंबर को नादौन में इंटरव्यू
  • हिमाचल में यहां हुई बारिश और बर्फबारी, दो दिन के लिए येलो अलर्ट जारी
  • शिमला में विंटर कार्निवल का आगाज : मालरोड पर महानाटी डाली

राशिफल 20 मई : सोमवार को कैसा बीतेगा आपका दिन, जानें

ewn24news choice of himachal 19 May,2024 11:57 pm

    सोमवार, 20 मई को राशिफल के अनुसार, कर्क राशि वाले योजनाबद्ध तरीके से काम आगे बढ़ाएं। आज का दिन आपके लिए दांपत्य जीवन में मधुरता लेकर आने वाला है।

    तुला राशि वालों के लिए आज का दिन सकारात्मक परिणाम लेकर आने वाला है। धनु राशि वालों के लिए आज का दिन सुखमय रहने वाला है। कैसा रहेगा आपका आज का दिन जानें ...

    Breaking : हिमाचल में पांच दिन लू चलने की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी

     

    मेष - राशिफल के अनुसार, आज लड़ाई झगड़े से दूर रहने की आवश्यकता है। आपसी रिश्ते टूटने की कगार पर आ सकते हैं। जो लोग प्रेम जीवन जी रहे हैं उन्हें अपने साथी के साथ रिश्ते में प्रेम को बरकरार रखना होगा तभी एक दोनों की बॉन्डिंग एक दूसरे के साथ बेहतर हो सके।

    कार्यक्षेत्र में आपको महिला मित्रों का सहयोग तो पूरा मिलेगा, लेकिन विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है। तरक्की के राह पर आगे बढ़ेंगे।

    वृष - राशिफल के अनुसार, आज बजट बनाकर चलना होगा। आपको यदि काम में कुछ अवरोध आ रहे थे, तो वह भी दूर होंगे। आप एक बजट बनाकर चलेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है।

    यदि आपके परिवार में वरिष्ठ सदस्य आपको कोई सलाह दें, तो आप उस पर अमल अवश्य करें। आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी। आप अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे और आप अपने डेली रूटीन को बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है।
    कांगड़ा : रैहन ग्राउंड में थी जेपी नड्डा की रैली, पास ही हो रही थी बिजली चोरी

     

    मिथुन - राशिफल के अनुसार, आज का दिन आपके लिए जल्दबाजी में किसी काम को करने से बचने के लिए रहेगा। आप अपने परिवार में वरिष्ठ सदस्यों से किसी बात को लेकर जिद ना करें, नहीं तो उन्हे आपकी बात बुरी लग सकती है।

    किसी कानूनी मामले में आप सावधानी ना बरतें। लेनदेन से संबंधित यदि कोई समस्या आपको घेरे हुए हैं, तो वह भी दूर होगी। आपको कुछ अप्रत्याशित लोगों से दूरी बनाकर रखना बेहतर रहेगा।

    कर्क - राशिफल के अनुसार, आज योजनाबद्ध तरीके से काम आगे बढ़ाएं। आज का दिन आपके लिए दांपत्य जीवन में मधुरता लेकर आने वाला है। आपकी कुछ नए लोगों से मुलाकात होगी और किसी संपत्ति से संबंधित मामले में आपको जीत मिल सकती है।

    आपको शीघ्रता में कोई निर्णय नहीं लेना है। प्रियजनों से आपकी करीबियां बढ़ेगी। व्यवसाय कर रहे लोग किसी पर आंख मूंदकर भरोसा करेंगे, तो वह आपके उस भरोसे को तोड़ सकता है। आपके आकर्षण को देखकर आपके मित्रों की संख्या में भी इजाफा होगा।
    मनाली युवती हत्याकांड : पूछताछ में हुए बड़े खुलासे, कत्ल के इरादे से ही लाया था युवक

     

    सिंह - राशिफल के अनुसार, आज का दिन आर्थिक मामलों में कमजोर रहेगा लेकिन नौकरीपेशा लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। जिम्मेदारियां बढेंगी लेकिन घबराएं नहीं। आपको अपने कुछ गुप्त शत्रुओं से सावधानी बरतनी होगी।

    आपको अपनी मेहनत का पूरा फल मिलेगा। यदि आपने आज कोई आवश्यक बात किसी बाहरी व्यक्ति से साझा की, तो वे उसे लीक कर सकता है। व्यवसाय में आप कुछ नए उपकरणों को भी शामिल कर सकते हैं।

    कन्या - राशिफल के अनुसार, आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा। आप अपने मन से आज किसी बात को लेकर परेशान रहेंगे। जीवनसाथी से आज किसी छोटी बात पर नोक झोंक हो सकती है। आसपास में हो रहे विवाद में न पड़ें।

    कार्यक्षेत्र में आपको मन मुताबिक काम मिलने से आपको प्रसन्नता बनी रहेगी। बिजनेस कर रहे लोग यदि आज किसी नई योजना की शुरुआत करना चाहते हैं, तो उन्हें अभी कुछ समय के लिए रुकना बेहतर रहेगा। आपका कोई काम आज आपके लिए सिरदर्द बन सकता है, इसलिए उसमें भी ना बरतें।
    ईरान के राष्ट्रपति का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, इब्राहिम रईसी अभी तक लापता

     

    तुला - राशिफल के अनुसार, आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आने वाला है। व्यवसायिक मामलों में दिन उत्तम रहेगा। आपको एक से अधिक स्त्रोतों से आय प्राप्त होने से आजा प्रसन्न रहेंगे। किसी लेनदेन से संबंधित मामला आपका सुलझता दिख रहा है।

    आपको अपनी वाणी व व्यवहार में मधुरता बनाए रखनी होगी। माता-पिता की सेवा में भी आप दिन का काफी कुछ समय व्यतीत करेंगे। आप अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएं।

    वृश्चिक - राशिफल के अनुसार, आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। आपके कुछ महत्वपूर्ण काम पूरे होंगे, लेकिन आपकी कोई जानकारी आज परिवार का कोई सदस्य लीक कर सकता है।

    व्यवसाय में अच्छा धन लाभ होने के कारण जिद व इंकार ना करें, नहीं तो इससे कोई समस्या आ सकती है। घर में सुख सुविधाओं में आज वृद्धि होगी। आप किसी परिजन की सलाह पर पूरा ध्यान दें। किसी नए काम की शुरुआत करना आज आपके लिए अच्छा रहेगा।
    लाहौल स्पीति में 471 वाहनों में फंसे 905 लोग, रेस्क्यू कर लेह भेजे

     

    धनु - राशिफल के अनुसार, आज का दिन आपके लिए सुखमय रहने वाला है। आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी। भाईचारे की भावना को बल मिलेगा। आप मित्रों के साथ मौज मस्ती करते नजर आएंगे। छोटे बच्चे आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकते हैं।

    परिवार में किसी सदस्य का रिटायरमेंट होने से किसी सरप्राइज पार्टी का आयोजन होगा। सामाजिक कार्यों में आप पूरी सूझबूझ दिखाएं, नहीं तो कोई आपकी छवि को खराब करने की कोशिश कर सकता है। आपके साहस व पराक्रम में वृद्धि होगी।

    मकर - राशिफल के अनुसार, आज का दिन आपके लिए परोपकार के कार्य में भाग लेने के लिए रहेगा। आपकी किसी मन की इच्छा की पूर्ति होने से आपका दिन खुशनुमा रहेगा। आपके अंदर प्रसन्नता बनी रहेगी। रचनात्मक कार्यों में भी आपकी पूरी रुचि दिखेगी।

    आप किसी भजन, कीर्तन व पूजा-पाठ आदि का आयोजन करा सकते हैं, जिससे सकारात्मकता बनी रहेगी। आपको अपने किसी मित्र की कोई बात बुरी लग सकती है। शेयर मार्केट से जुड़े लोगों को कोई बड़ा प्रॉफिट हाथ लग सकता है। कार्यक्षेत्र में आप अपनी प्रतिभा दिखाकर लोगों को हैरान कर सकते हैं।
    कांगड़ा : कार से चिट्टा बरामद, शामनगर और मैक्लोडगंज के तीन युवक धरे 

     

    कुंभ - राशिफल के अनुसार, आज का दिन आपके लिए मान सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। आप अपने व्यवहार से आज अपने चारों ओर के वातावरण में खुशहाली लेकर आएंगे, जिससे आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी। दूसरों के भावनाओं का सम्मान करें। मामा पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है।

    आपको किसी समझौते पर हस्ताक्षर बहुत ही सावधानी से करने होंगे।आपको जीवनसाथी से रिश्तों में चल रही अनबन दूर होगी और दोनों एक दूसरे के प्रति समर्पित नजर आएंगे। आपको किसी विरोधी की बातों में आने से बचना होगा और संतान की तरक्की के नए-नए मार्ग खुलेंगे।

    मीन - राशिफल के अनुसार, आज का दिन आपके लिए मिला जुला रहने वाला है। आप अपनी आय को बढ़ाने के लिए अपने बिजनेस में कुछ नए उपकरणों को शामिल कर सकते हैं।

    आपको अपने मन की किसी इच्छा को लेकर आपके पिताजी से बातचीत करनी होगी, जिसे वह पूरी अवश्य करेंगे। अपने घर में कुछ बदलाव करने का मन करेगा, जिससे आपका घर और खूबसूरत लगेगा। आपकी वाणी व व्यवहार से लोग आपसे प्रसन्न रहेंगे। परिवार के सदस्यों से झूठ न बोलें।

     
    हिमाचल : इंद्रदेव रूठे, आग उगल रहे सूर्य देवता-इस माह काफी कम बरसे मेघ 

    हरिपुर का भरा तालाब या 'सड़ा तालाब',  कुएं की भी चढ़ गई बलि - पढ़ें खबर 


    हिमाचल : एलाइड, असिस्टेंट माइनिंग इंस्पेक्टर सहित इन पदों के स्क्रीनिंग टेस्ट का शेड्यूल जारी


    हिमाचल में असिस्टेंट स्टेट टैक्स एंड एक्साइज ऑफिसर के भरे जाएंगे पद - जानें डिटेल


    हिमाचल : युवाओं के लिए वायु सेना में नौकरी का मौका, इन पदों के लिए होगी भर्ती रैली 


    मनाली : सोशल मीडिया पर हुई थी दोस्ती, उसी दोस्त ने ले ली जान- बैग में मिला युवती का शव

    हिमाचल में देवी रूपी कन्या के साथ मंदिर में ऐसा सलूक, देवभूमि शर्मसार-पढ़ें खबर


    ऊना : आईटीआई पास युवाओं को मौका, 20 मई को यहां होंगे इंटरव्यू

    मनाली केस : छोटे से 3 फीट के बैग में फोल्ड करके डाला था युवती का शव









































































































    हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें हमारे फेसबुक पेज से यहां करें क्लिक- https://www.facebook.com/ewn








































































































Himachal Latest

Live video

Jobs/Career

Trending News

  • Crime

  • Accident

  • Politics

  • Education

  • Exam

  • Weather