शिमला। हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट बदली है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने भी 16 जनवरी को मौसम खराब रहने का अनुमान जताया था।
वीरवार सुबह से ही मैदानी क्षेत्रों में बारिश तो ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर जारी है।
संगडाह, तीसा, कोटखाई, मनाली, मैहरे, गोहर, पांवटा, सुजानपुर, पालमपुर, बंजार, देहरा, भुंतर, बिलासपुर, कांगड़ा, नगरोटा सूरियां, जोगिंद्रनगर, पंडोह, कसोल आदि में बारिश रिकॉर्ड की गई है।
भरमौर, गोंदला, कोकसर, कोठी, शिलारो, निचार, तीसा, खदरालास, केलांग, ठियोग, शिमला, कल्पा और सांगला में बर्फबारी हुई है।
17 से 20 जनवरी तक मैदानी क्षेत्रों में मौसम साफ रहने का अनुमान है। वहीं, ऊंचे पहाड़ों और आसपास के मध्य पहाड़ी क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है।
वहीं, 21 जनवरी से पूरे हिमाचल में मौसम बिगड़ सकता है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की अपडेट के अनुसार 21 और 22 जनवरी को मैदानी, मध्यम और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश/बर्फबारी की संभावना है।
वहीं, 17 से 19 जनवरी की सुबह, देर रात के समय निचले पहाड़ी/मैदानी क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।
17 और 18 जनवरी को अलग-अलग स्थआनों पर शीतलहर चलने का अनुमान है।
पिछले 24 घंटे में सुंदरनगर में मध्यम और मंडी में हल्का कोहरा छाया रहा। ऊना में शीतलहर देखी गई।