डॉ. विक्रम महाजन होंगे एडिशनल डारेक्टर मेडिकल कॉलेज हमीरपुर
शिमला। हिमाचल की सुक्खू सरकार ने एक एचएएस का तबादला किया है और चार को नई तैनाती दी है। इस बारे अधिसूचना जारी कर दी है।
एमसी पालमपुर के कमिश्नर डॉ. विक्रम महाजन को एडिशनल डायरेक्टर मेडिकल कॉलेज हमीरपुर लगाया गया है। तैनाती का इंतजार कर रहे सुरेंद्र कुमार को असिस्टेंट कमिश्नर (प्रोटोकॉल) परवाणू सोलन के पद पर तैनाती दी है। तैनाती का इंतजार कर रहे डॉ. संजीव कुमार को एसडीएम काजा लाहौल स्पीति लगाया गया है। संजीव ठाकुर को एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हिमुडा शिमला के पद पर तैनाती दी है। सुरजीत सिंह को संयुक्त निदेशक मेडिकल कॉलेज नाहन लगाया गया है।