हिमाचल को मिली 60 हजार कोविड डोज, शिमला के हिस्से आई इतनी-जानिए
ewn24news choice of himachal 18 Jan,2023 10:48 pm
जिला में कल से लगनी होगी शुरू
शिमला। केंद्र से हिमाचल को 60 हजार कोरोना वैक्सीन की डोज प्राप्त हुई है। इसमें शिमला जिला को पांच हजार कोविशील्ड की डोज मिल गई हैं। अब वीरवार से जिला के सभी मुख्य अस्पतालों में फिर से कोरोना के टीके लगने शुरू हो जाएंगे।
शिमला की मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेखा चोपड़ा ने बताया कि शिमला जिला को पांच हजार करोना वैक्सीन की मिल चुकी है, जिसको लेकर कल आईएमसी शिमला और रिपन अस्पताल में विशेष सत्र रखे गए हैं और इसके पश्चात जिला के सभी मुख्य अस्पतालों में वैक्सीन लगनी फिर से शुरू हो जाएगी।
उन्होंने बताया कि वैक्सीन इस खेप के अलावा 1400 अन्य डोज भी प्राप्त हुई हैं, जो पहली बार वैक्सीन लगाने वाले अथवा 15 से 17 आयु वर्ग के युवाओं को लगाई जाएगी। सुरेखा चोपड़ा ने बताया कि अभी टेस्टिंग काफी कम हो रही हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस महामारी को हल्के में ना लें और लक्षण नजर आने पर टेस्ट जरूर करवाएं।