सीएम सुक्खू बोले - जयराम सरकार ने बिना बजट की थी घोषणाएं
ewn24news choice of himachal 14 Dec,2022 12:39 am
कैबिनेट गठन के बाद की जाएगी ओपीएस बहाल
शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पदभार संभालने के बाद बीजेपी सरकार के फैसलों को रिव्यु करने फैसला लिया है जिसके बाद अब पक्ष व विपक्ष में वाक युद्ध शुरू हो गया है। बीजेपी ने सरकार पर बदले की भावना से काम करने का आरोप लगाया जिसके बाद अब मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस पर पलटवार किया है और कहा कि चुनावों में फायदा लेने के मकसद से बिना बजट के घोषणाएं की गई थी जिन्हें रिव्यू करने का निर्णय लिया गया है।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि चुनाव के समय मुख्यमंत्री ने बिना बजट के घोषणाएं की हैं। उन्होंने इन सभी कार्यों पर चर्चा की और पाया कि यह सभी संस्थान बिना बजट के खोले, यही पहले रिटायर्ड और टायर्ड की सरकार है। उन्हें बोलने का अधिकार तभी था अगर इसके लिए उन्होंने बजट का प्रावधान किया होता।
सीएम ने कहा कि हिमाचल में कैबिनेट गठन के बाद ओपीएस बहाल कर दी जाएगी। ये चाहे जो भी हथकंडे अपना ले। अटल टनल रोहतांग पट्टिका को रिस्टोर करने को लेकर सुक्खू ने कहा शिलान्यास पट्टिका लगाने के आदेश दिए। उद्घाटन के समय बीजेपी सरकार ने शिलान्यास पट्टिका हटा दी यह उनकी अच्छी परंपरा नहीं है बीजेपी की शिलान्यास की पट्टिका है वह उनके लिए भी बजट का प्रावधान करेंगे।
कांग्रेस इस परम्परा में विश्वास नहीं रखती है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की 100 दिन पूरे होने जा रहे हैं। 16 दिसम्बर को वह और उनके 40 विधायक प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने जा रहे हैं।