हिमाचल केंद्रीय विश्वविद्यालय के जदरांगल नोर्थ कैंपस के पहले चरण को मिली मंजूरी
ewn24news choice of himachal 14 Jun,2023 4:23 am
धर्मशाला। हिमाचल केंद्रीय विश्वविद्यालय के जदरांगल धर्मशाला स्थित नोर्थ कैंपस (North Campus) के पहले चरण को मंजूरी मिल गई है। इस बारे में पर्यावरण, वन और क्लाइमेट चेंज मंत्रालय भारत सरकार से पत्र प्रधान सचिव वन हिमाचल सरकार को पहुंच गया है।
बता दें कि हिमाचल केंद्रीय विश्वविद्यालय के दो कैंपस बनने हैं। एक धर्मशाला के जदरांगल और दूसरा देहरा में। देहरा में काम शुरू हो गया है। जदरांगल का मामला वन मंजूरी के चलते लटका पड़ा था। पर अब पहले चरण को मंजूरी मिल गई है।