हिमाचल में बुद्धिस्ट कल्चर को प्रमोट करेगा केंद्रीय विश्वविद्यालय
ewn24news choice of himachal 24 Nov,2022 10:28 pm
इंटरनेशनल बुद्धिस्ट कन्फेडरेशन के साथ बैठक में बोले कुलपति
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय और इंटरनेशनल बुद्धिस्ट कन्फेडरेशन मिलकर "प्रमोशन ऑफ बुद्धिस्ट स्टडीज एंड कल्चर अक्रॉस बुद्धिस्ट सर्किट" पर जल्द ही एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन करेंगे। इसके पीछे का उद्देश्य मुख्य रूप से भारत में बुद्धिस्ट कल्चर और बुद्धिस्ट सर्किट के मध्य प्रमोट करना है।
यदि हम इस तरह के टूरिज्म और बुद्धिस्ट सर्किट को प्रमोट करते हैं तो इससे विशेष रूप से हिमाचल प्रदेश और सामान्य रूप से भारत में पर्यटन को बढ़ावा मिलने के काफी अवसर पैदा होंगे। यह बात उन्होंने कुलपति सचिवालय में इंटरनेशनल बुद्धिस्ट कन्फेडरेशन के सलाहकार राजेश कुमार रैना के साथ हुई बैठक के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि अगले साल फरवरी में हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय और इंटरनेशनल बुद्धिस्ट कन्फेडरेशन संयुक्त रूप से अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन करेंगे। इस सम्मेलन में महामहिम दलाई लामा जी, हिमाचल के मुख्यमंत्री, राज्यपाल और भारत सरकार से संस्कृति मंत्री के उपस्थित होने की उम्मीद है। लगभग सात देशों से जिनके साथ हम बुद्धिस्ट रिलेशन प्रमोट करना चाहते हैं, के प्रतिनिधियों को भी इसमें बुलाया जाएगा।
पहले दिन उद्घाटन सत्र होगा। उसके बाद तकनीकी सत्र होंगे। उन तकनीकी सत्रों की अध्यक्षता विशिष्ठ प्रतिनिधि करेंगे। अगले दिन खुला सत्र रहेगा, जिसमें विचार- विमर्श किया जाएगा। समापन सत्र में एक संस्तुति पत्र तैयार किया जाएगा। प्रस्ताव को भारत सरकार को लागू करने के लिए प्रस्तुत किया जाएगा। निश्चित तौर पर यह एक मील का पत्थर साबित होगा और टूरिज्म प्रमोशन के लिए, बुद्धिस्ट सर्कल, बुद्धिस्ट कल्चर प्रमोशन के लिए भी काफी फायदेमंद साबित होगा।
इसके साथ ही विश्वविद्यालय ने भी तय भी किया है कि हम तिब्बत केंद्र के साथ-साथ बुद्धिज़्म का कोर्स शुरू करने के लिए तिब्बत एजुकेशन के साथ सहयोग करेंगे। इस मौके पर केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. विशाल सूद, कुलपति के सचिव प्रो. अंबरीश कुमार महाजन के अलावा गैरी डोलमा मौजूद रहीं।