हमीरपुर : बुजुर्ग की हत्या कर फरार है ये आरोपी, दिखे तो यहां करें संपर्क
ewn24news choice of himachal 15 Nov,2022 6:11 pm
जिला पुलिस ने जारी किए वांछित अपराधी के फोटो
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला के वार्ड नंबर 11 के लालहड़ी गांव में कुछ समय पहले जमीनी विवाद में हुई हत्या मामले में वांछित हत्यारे का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।
जिला पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए टीमें भी गठित कर रखी हैं, लेकिन अभी तक वह हाथ नहीं लगा है। अब पुलिस ने संबंधित वांछित अपराधी के फोटो जारी कर दिए हैं।
एसपी डॉ. आकृति शर्मा का कहना है कि हत्या के तुरंत बाद उक्त हत्यारा मौके से गायब है इसलिए पुलिस ने उसके फोटो जारी किए हैं। आरोपी का नाम अजय कुमार पुत्र बलवीर सिंह हैं और लालहड़ी गांव का ही निवासी है।
एसपी ने फोटो के साथ इस व्यक्ति का विवरण जारी करते हुए बताया कि यह व्यक्ति हत्या के केस में वांछित है।
उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया है कि अगर यह व्यक्ति कहीं पर भी नजर आए तो तुरंत इसकी सूचना SP कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-292175, फैक्स नंबर 01972-222053 या पुलिस थाना हमीरपुर के नंबर 01972-293331 पर दें।
बता दें कि 7 नवंबर को गांव में जमीनी विवाद के चलते दो परिवार आपस में भिड़े थे। जब यह परिवार खेतों मे बिजाई का काम कर रहे थे
तो किसी विवाद को लेकर इनमें झगड़ा हो गया और फिर लाठियों का भी प्रयोग हुआ। उसे लहूलुहान करने के बाद अजय मौके से फरार हो गया। घायल बुजुर्ग को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।