Categories
Politics Top News Himachal Latest Kangra State News

नूरपुर : लदोड़ी पंचायत को मिला मुख्यमंत्री लोक भवन और संयुक्त कार्यालय

वन मंत्री ने 65 लाख रुपए की परियोजनाएं जनता को की समर्पित

ऋषि महाजन/नूरपुर। वन, युवा सेवाएं एवम खेल मंत्री राकेश पठानिया ने शनिवार को विधानसभा क्षेत्र की लदोड़ी पंचायत में 65 लाख रुपए की परियोजनाओं के उदघाटन किए। उन्होंने इस मौके पर 40 लाख रुपए से बनाए गए मुख्यमंत्री लोक भवन और 25 लाख रुपए से तैयार सयुंक्त कार्यालय भवन को जनता को समर्पित किया।

लोगों की आशाओं पर खरी नहीं उतरी डबल ईंजन की सरकार : संजय दत्त

उन्होंने कहा कि संयुक्त कार्यालय में लोगों की सुविधा के दृष्टिगत लोकमित्र केंद्र, सामुदायिक केंद्र सहित मीटिंग हाल का निर्माण किया गया है। इसके अतिरिक्त पुराने पंचायत घर का सुधारीकरण कार्य किया गया है।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री लोक भवन में सामुदायिक उद्देश्य के लिए हाल के साथ किचन का निर्माण करवाया गया है ताकि स्थानीय लोगों विशेषकर गरीब परिवारों को किसी भी आयोजन के लिए सुविधाजनक स्थल उपलब्ध हो सके।

वन मंत्री ने बताया कि उन्होंने पौने पांच वर्ष के कार्यकाल में विधानसभा क्षेत्र के हर गांव को सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, बिजली जैसी सभी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने पर विशेष ध्यान दिया है ताकि ग्रामीण क्षेत्र विकास की मुख्यधारा के साथ जुड़ सकें।

उन्होंने लदोड़ी पंचायत में करवाये गए विकास कार्यों पर बोलते हुए कहा कि यहां पर 10 लाख रुपए से बास्केटबॉल और बैडमिंटन के दो सिंथेटिक कोर्ट बनवाये गए हैं।

नूरपुर के युवाओं से मिले अजय महाजन, अभियान को मिल रहा जबरदस्त रिस्पांस

इसके अतिरिक्त 15 लाख रुपए से आधुनिक किस्म के ओपन एयर जिम का निर्माण करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्थानीय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय को उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान बनाया जा रहा है तथा इस संस्थान में सुविधाओं को बढ़ाने के लिए 45 लाख रुपए व्यय किये जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त यहां पर स्थित पीएचसी को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए उत्कृष्ट श्रेणी का दर्जा प्राप्त हुआ है।

राकेश पठानिया ने कहा कि पंचायत में सड़कों, रास्तों, पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य सहित अन्य सभी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने पर करोड़ों रुपए के कार्य करवाये गए हैं जबकि कई परियोजनाओं का कार्य प्रगति पर है। इस मौके पर उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना तथा अधिकतर का तुरंत निपटारा कर दिया।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र शर्मा, बीडीओ श्याम सिंह, बीएमओ डॉ दिलवर सिंह, जल शक्ति विभाग के एसडीओ देवेन्द्र राणा, पंचायत प्रधान पार्वती देवी, उपप्रधान मंजीत सदस्य सुदेश कुमारी, नीलम देवी, नसीब सिंह, विक्रम सिंह, राजकुमारी, नूरपुर एनजीओ के अध्यक्ष राजेश सहोत्रा,भाजपा मंडल कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र पठानिया सहित अन्य विभागों के अधिकारी तथा स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

हरिद्वार से वाया कांगड़ा चलती हैं ये HRTC बसें, यहां जानें रूट-समय और किराया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *