Breaking News

  • हिमाचल में प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय का विलय दुर्भाग्यपूर्ण : हेम राज ठाकुर
  • हिमाचल को बच्चों के आधार नामांकन और आधार आधारित प्रमाणीकरण के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार
  • हिमाचल मौसम अपडेट : दो दिन चार जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट
  • मंडी डीसी ऑफिस को बम से उड़ाने की मिली धमकी, पुलिस अलर्ट
  • नूरपुर : आम के पेड़ से फल झड़ने की समस्या से परेशान तो करें ऐसा
  • नूरपुर के विनय महाजन व अनु महाजन को शादी की 30वीं सालगिरह मुबारक
  • जोगिंद्र लाल शर्मा को सौंपी झंडूता राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ की कमान
  • बिलासपुर: स्वारघाट राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष चुने अनिल शर्मा
  • किलाड़ : सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पुलिस थाने सम्मानित, सरकारी कर्मचारी भी नवाजे
  • हिमाचल के स्वास्थ्य संस्थानों में एक हजार रोगी मित्रों की होगी नियुक्ति

चंबा : वन और राजस्व विभाग की टीम पर दो भाईयों ने किया हमला, एक घायल

ewn24news choice of himachal 16 Nov,2022 6:16 pm

    दोनों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मामला

    चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला में वन विभाग और राजस्व विभाग की टीम पर हमला हुआ है। ये हमला दो भाईयों ने टीम पर किया है। टीम ने मौके से भाग कर जान बचाई। मामले में पुलिस ने चंबा के कंठाई गांव निवासी केवल व महाजन चंद के खिलाफ सरकारी कार्य व ड्यूटी में बाधा पहुंचाने, गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देने को लेकर मामला दर्ज कर लिया है।

    कौल सिंह का दावा : 45 से 50 सीटें जीतेगी कांग्रेस, सरकार के खिलाफ रिकॉर्ड मतदान

    जानकारी के अनुसार, वन विभाग और राजस्व विभाग की टीम संयुक्त रूप से भालका बीट में अदालत के आदेश पर पेड़ का ततीमा काटने गई थी। टीम ने मार्क किए हुए पेड़ का ततीमा काटने की प्रक्रिया शुरू की। इस बीच दो भाई वहां आ गए और वनपाल छबारू व ओम प्रकाश से गाली-गलौज करने लगे। आरोपियों के हाथों में डंडे, पत्थर व दरात था।
    शिमला : शोघी-मैहली रोड पर खाई में गिरी कार, तीन युवक घायल

    बताया जा रहा है कि आरोपियों ने पत्थरों से वनपाल ओम प्रकाश पर हमला कर दिया। दूसरे आरोपी ने डंडे से ओम प्रकाश के सिर पर वार किया। ओम प्रकाश के हाथ में चोट आई है। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दोनों टीमों को दी। वन विभाग टीम के अनुसार, कोलका पंचायत में पहली मार्च को आग लगने के कारण 3 लोगों के मकान जल गए थे।

     

    प्रभावित परिवार ने इमारती लकड़ी के लिए वन विभाग कार्यालय में आवेदन किया था। इमारती लकड़ी के अधिकार भालका बीट के तहत आते हैं, लेकिन जो पेड़ प्रभावितों के लिए मार्क किए जा रहे थे। उन पर दो स्थानीय निवासी अपना हक जता रहे थे। उनका कहना था कि यह पेड़ उनकी जमीन पर है। इस पर तहसीलदार व सदर थाना चंबा को निशानदेही के लिए लिखा गया था।
    नूरपूर : एंबुलेंस मार्ग न बना तो विधानसभा चुनाव का होगा बहिष्कार

    15 जुलाई, 2022 को राजस्व विभाग के क्षेत्रीय कानूनगो द्वारा निशानदेही की गई थी। इसके बाद कोलका गांव के कमल किशोर के आवेदन पत्र पर वन रक्षक प्रभारी भालका बीट व वनपाल छबारू द्वारा रिपोर्ट की गई, जो मंजूर हो गई। इसके बाद वनपाल छबारू ने 5 सितंबर को भालका में देवदार का एक सूखा पेड़ मार्क किया, लेकिन इसके बाद एक आरोपी ने चंबा अदालत में मुकदमा दायर कर दिया। मार्कशुदा पेड़ की निशानदेही व संबंधित जानकारी अदालत में पेश करने को कहा गया था, जिसके लिए टीम उक्त स्थान पर गई थी।
    बारालाचा दर्रा में अभी भी फिसलन, रात्रि में वाहनों की आवाजाही रोकी

    डीएसपी हेडक्वार्टर चंबा अजय कुमार ने कहा कि वन विभाग की टीम पर हमला करने की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। विभाग की टीम का मेडिकल चेकअप भी करवाया जा रहा है। डीएफओ चंबा अमित शर्मा का कहना है कि वन विभाग की टीम पर हमला करने के बारे में एसपी चंबा को शिकायत पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है।


    आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें पर, ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें

Himachal Latest

Live video

Jobs/Career

Trending News

  • Crime

  • Accident

  • Politics

  • Education

  • Exam

  • Weather