धुंध की आगोश में पहाड़ों की रानी शिमला, सड़कों पर रेंगते नजर आए वाहन
ewn24news choice of himachal 17 Jan,2023 1:29 am
विजिबिलिटी काफी कम हो गई
शिमला। राजधानी शिमला में बर्फबारी के बाद अब धुंध का मौसम कहर ढा रहा है। पहाड़ों की रानी शिमला धुंध के आगोश में है। धुंध के कारण शिमला में आज दोपहर बाद विजिबिलिटी काफी कम हो गई। हालांकि सोमवार को शहर में धूप खिली, लेकिन दोपहर होते-होते राजधानी धुंध की आगोश में आ गई।
विजिबिलिटी कम होने के कारण वाहन चालकों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शाम के समय कार्ट रोड व लक्कड़ बाजार की तरफ वाहन सड़कों पर रेंगते नजर आए। वहीं, बर्फबारी के बाद शहर के तापमान में भी गिरावट आ गई है। शिमला का न्यूनतम तापमान 0.8 रिकॉर्ड किया गया है। तापमान गिरने से शहर में ठंड काफी ज्यादा बढ़ गई है।
बता दें कि हिमाचल में 18 जनवरी से मौसम बिगड़ सकता है। मध्य पर्वतीय और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 18, 19 और 20 जनवरी को कुछ स्थानों पर बारिश और बर्फबारी की संभावना है। ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, सोलन, सिरमौर औऱ मंडी जिलों में एक-दो स्थानों पर 17 जनवरी को घना कोहरा रहने का अनुमान है। हमीरपुर, ऊना, सिरमौर और बिलासपुर जिलों में एक-दो स्थानों पर 17 को शीत लहर की संभावना है।