सोलन। हिमाचल की सोलन पुलिस की नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। अब सोलन पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में अफीम और चरस के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
पहले मामले में सोलन पुलिस ने सोलन से शिमला जा रही निजी बस में सवार नेपाल निवासी महिला और पुरुष से 8.184 ग्राम अफीम बरामद की है। आरोपियों की पहचान शंकर बहादुर (38) व शीरजना बुढा (44) के तौर पर हुई है।
आरोपी अफीम नेपाल से लाए थे और शिमला जिला में बेचना चाहते थे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।
वहीं, दूसरे मामले में कंडाघाट के गौड़ा स्कूल के पास शिमला और सिरमौर निवासी तीन आरोपियों प्रकाश ठाकुर, रविंद्र शर्मा और राजेश पांडे से 1.310 किलोग्राम चरस बरामद की है।
आरोपी प्रकाश ठाकुर निवासी चौपाल शिमला के घर में की गई रेड में 520 ग्राम चरस और बरामद की गई है, जिसमें थाना चौपाल में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दोनों मामलों में जांच जारी है।