जश्न-ए नया साल : शिमला हुआ जाम, 20 मिनट के सफर में लग रहा 1 घंटा
ewn24news choice of himachal 30 Dec,2022 4:07 pm
ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू करने को पुलिस जवान तैनात
शिमला। नए साल का जश्न मनाने के लिए लोग अक्सर पहाड़ों का रुख करते हैं। इस साल भी बड़ी संख्या में लोग शिमला पहुंच रहे हैं, जिससे शिमला की सड़कों पर लंबा जाम लग रहा है। शहर में 20 मिनट के सफर में 1 घंटे से ज्यादा समय लग रहा है।
शिमला-चंडीगढ़ हाईवे पर बैरियर से बस स्टैंड तक के तीन किलोमीटर के सफर में ही लोगों को सुबह 40 से 45 मिनट का समय गया रहा है। हालांकि प्रशासन जाम से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम की बात अवश्य करता है, लेकिन इससे निजात मिलती दिख नहीं रही है।
नए साल पर ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए 106 ट्रैफिक पुलिस जवान फ़ील्ड में उतारे गए हैं। शहर में जिन रूटों पर ज्यादा जाम लगता है, वहां 2 से 4 जवानों की तैनाती की गई है।
बता दें कि हिमाचल में 29 दिसंबर से मौसम ने करवट बदली है। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है। ऐसे में बर्फ के दीदार के साथ नए साल के जश्न मनाने के लिए बाहरी राज्यों के पर्यटक शिमला पहुंच रहे हैं। इससे वाहनों की आवाजाही बढ़ गई है। हालांकि, किसी प्रकार के ट्रैफिक जाम की स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ने कुछ निर्णय लिए हैं।
बिना होटल बुकिंग के शिमला पहुंचने पहुंचने वाले पर्यटकों के निजी वाहनों को टूटीकंडी बाईपास के पास ही रोक दिया जाएगा और उन्हें वहां से शटल सेवा के माध्यम से सीटीओ चौक तक पहुंचाया जाएगा। टूरिस्ट बसों और भारी वाहनों को शहर के अंदर आने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
एचआरसीटी की टेम्पो ट्रैवलर व ईनोवा गाड़ियों को टूटीकंडी से सीटीओ तक पहुंचाने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। पर्यटकों को वापस टूटीकंडी पहुंचाने के लिए भी सीटीओ से ही शटल सेवा उपलब्ध रहेगी, जो रात्रि साढ़े ग्यारह बजे तक चलेगी।