सिरमौर : पझौता में देवी भागवत पुराण का शुभारंभ, 9 दिन चलेगा आयोजन
ewn24news choice of himachal 18 Nov,2022 6:52 pm
पुराण स्वागत के साथ हुआ आगाज
राजगढ़। हिमाचल के सिरमौर जिला की उप तहसील पझौता में नौ दिवसीय देवी भागवत पुराण का शुभारंभ हुआ। इस देवी भागवत पुराण का शुभारंभ पुराण स्वागत के साथ हुआ। इस भागवत का आयोजन कमेटी मां नगर कोटी मंदिर शाया द्वारा क्षेत्र की जनता के सहयोग से किया जा रहा है।
कमेटी के सदस्य राजेश भंडारी ने बताया कि इस देवी भागवत पुराण का आयोजन विश्व की प्राकृतिक आपदाओं से रक्षा, विश्व शांति, क्षेत्र की सुख स्मृद्वि व आम जन मानस के कल्याण हेतू किया जा रहा है।
इस नौ दिवसीय देवी भागवत में प्रतिदिन पुराण का मूल पाठ, पुर्वागं पूजन ,भजन कीर्तन, कथा प्रवचन व आरती का आयोजन होगा। नौ दिन तक कथा के माध्यम से मां दुर्गा की महिमा का व्याख्यान आचार्य सुभाष शर्मा द्वारा किया जा रहा है।