Breaking News

  • झंडूता शिवा गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षक सीख रहे गुर
  • घुमारवीं : शिव शक्ति कॉन्वेंट स्कूल कसारू में AI लैब स्थापित
  • मंडी : चरस और अफीम रखने के मामले के दोषी को 12 साल की कठोर कैद
  • बिलासपुर : प्राथमिक केंद्र पाठशाला बैहल के रिजल्ट घोषित, छात्र सम्मानित
  • दाड़ी मेले के दौरान बिना अनुमति सड़क किनारे नहीं लगा सकेंगे दुकानें
  • जोघों स्कूल में परीक्षा परिणाम घोषित, शिक्षा संवाद कार्यक्रम भी आयोजित
  • नूरपुर : इस सरकारी स्कूल के छात्रों को मिली वैन की सुविधा
  • चलती कार में लगी आग, मंडी-पठानकोट एनएच पर जौंटा का मामला
  • हिमाचल महिला साहित्यकार संस्था की पहल, कवयित्रियों को मिला मंच
  • बलघाड़ हाई स्कूल के विज्ञान शिक्षक अवनीश कुमार एजुकेशन रॉकस्टार

चंबा : सर्च ऑपरेशन में मिले दो शव, खड़ामुख में कार सहित लापता युवक का न लगा सुराग

ewn24news choice of himachal 27 Jun,2023 6:09 am

    तलाश को चमेरा डैम करवाया खाली

     

    चंबा। हिमाचल के चंबा जिला के भरमौर पुलिस स्टेशन के तहत खड़ामुख में गाड़ी सहित रावी नदी में गिरे युवक का सुराग नहीं लगा है। लापता युवक की तलाश को एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है। 27 सदस्यीय टीम रविवार रात खड़ामुख पहुंची।

    टीम ने सोमवार सुबह करीब 6 बजे सर्च ऑपरेशन शुरू किया। देर शाम सात बजे तक सर्च ऑपरेशन जारी रहा। पर लापता युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया। मंगलवार सुबह फिर सर्च ऑपरेशन छेड़ा जाएगा। चमेरा चरण तीन के डैम को पूरी तरह खाली करवाया गया है।
    बता दें कि भरमौर के सुहागा गांव का अभिषेक अपने भाई की कार लेकर खड़ामुख की तरफ निकला था। खड़ामुख में कार अनियंत्रित होकर रावी नदी में जा गिरी। पानी का बहाव तेज होने से चालक कार सहित लापता हो गया।

    हालांकि, लापता युवक का सुराग तो नहीं लगा पर इस सर्च ऑपरेशन में रावी नदी से दो शव जरूर मिले हैं।
    सर्च के दौरान तिरलोचन महादेव नामक स्थान पर एक शव बरामद हुआ। यह शव 18 जून से लापता तिलक राज पुत्र थुनिया राम का निकला। तिलक राज (35) निवासी लाहला के गुमशुदगी की रिपोर्ट भरमौर थाना में दर्ज करवाई गई थी। चचेरे भाई ने लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई थी। बताया था कि 18 जून को तिलक राज बिना बताए घर से चला गया।

    तिलक राज का मोबाइल उस दिन डेढ़ बजे तक ऑन था, उसके बाद स्विच ऑफ हो गया। इसके बाद पुलिस तलाश में जुटी थी। खड़ामुख में कार गिरने लापता युवक अभिषेक निवासी सुहागा भरमौर की तलाश को जब चमेरा चरण तीन के डैम को खाली करवाया गया तो रावी नदी से तिलक राज का शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    इस दौरान एक और शव भी बरामद हुआ है। पर पहचान नहीं हो पाई है। बग्गा में रावी नदी से शव बरामद हुआ। शव काफी क्षत विक्षत हालत में था।
    पुलिस ने शव को चंबा भेज दिया।

    गरोला का जरम सिंह (58)
    पिछले बीस दिन से लापता है। पुलिस ने शिनाख्त के लिए जरम सिंह के परिजनों को भी बुलाया था।

Himachal Latest

Live video

Jobs/Career

Trending News

  • Crime

  • Accident

  • Politics

  • Education

  • Exam

  • Weather