Breaking News

  • मंडी : बंदरों को भगाने के लिए लोड कर रहा था बंदूक, गलती से चली गोली, गई जान
  • कांगड़ा : सेल्फ मैनेज्ड टीम के 55 पदों पर भर्ती, 21 मई को धर्मशाला में इंटरव्यू
  • हमीरपुर : 55 उम्मीदवारों ने पास की खनन रक्षक की शारीरिक दक्षता परीक्षा
  • HPBOSE : रद्द पेपर की Answer Key से तैयार कर दिया 12वीं अंग्रेजी का रिजल्ट
  • धर्मशाला : ITI दाड़ी में साक्षात्कार, इन व्यवसायों में प्रशिक्षित युवा ले सकते हैं भाग
  • हिमाचल पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा की तिथि घोषित-इस दिन होगी
  • हिमाचल में गिरा पारा : मई में अब तक सामान्य से 4 फीसदी कम हुई बारिश
  • बिलासपुर : 38 वर्ष 3 माह की सेवा के बाद सीएचटी सुरेश शर्मा सेवानिवृत्त
  • मोहाली की कंपनी में नौकरी : हमीरपुर में होंगे इंटरव्यू, 22 हजार रुपए तक वेतन
  • घुमारवीं : टैक्सी खड़ी न करें तो धंधा चौपट, करें तो दुकानदारों से विवाद

चंबा : सर्च ऑपरेशन में मिले दो शव, खड़ामुख में कार सहित लापता युवक का न लगा सुराग

ewn24news choice of himachal 27 Jun,2023 6:09 am

    तलाश को चमेरा डैम करवाया खाली

     

    चंबा। हिमाचल के चंबा जिला के भरमौर पुलिस स्टेशन के तहत खड़ामुख में गाड़ी सहित रावी नदी में गिरे युवक का सुराग नहीं लगा है। लापता युवक की तलाश को एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है। 27 सदस्यीय टीम रविवार रात खड़ामुख पहुंची।

    टीम ने सोमवार सुबह करीब 6 बजे सर्च ऑपरेशन शुरू किया। देर शाम सात बजे तक सर्च ऑपरेशन जारी रहा। पर लापता युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया। मंगलवार सुबह फिर सर्च ऑपरेशन छेड़ा जाएगा। चमेरा चरण तीन के डैम को पूरी तरह खाली करवाया गया है।
    बता दें कि भरमौर के सुहागा गांव का अभिषेक अपने भाई की कार लेकर खड़ामुख की तरफ निकला था। खड़ामुख में कार अनियंत्रित होकर रावी नदी में जा गिरी। पानी का बहाव तेज होने से चालक कार सहित लापता हो गया।

    हालांकि, लापता युवक का सुराग तो नहीं लगा पर इस सर्च ऑपरेशन में रावी नदी से दो शव जरूर मिले हैं।
    सर्च के दौरान तिरलोचन महादेव नामक स्थान पर एक शव बरामद हुआ। यह शव 18 जून से लापता तिलक राज पुत्र थुनिया राम का निकला। तिलक राज (35) निवासी लाहला के गुमशुदगी की रिपोर्ट भरमौर थाना में दर्ज करवाई गई थी। चचेरे भाई ने लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई थी। बताया था कि 18 जून को तिलक राज बिना बताए घर से चला गया।

    तिलक राज का मोबाइल उस दिन डेढ़ बजे तक ऑन था, उसके बाद स्विच ऑफ हो गया। इसके बाद पुलिस तलाश में जुटी थी। खड़ामुख में कार गिरने लापता युवक अभिषेक निवासी सुहागा भरमौर की तलाश को जब चमेरा चरण तीन के डैम को खाली करवाया गया तो रावी नदी से तिलक राज का शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    इस दौरान एक और शव भी बरामद हुआ है। पर पहचान नहीं हो पाई है। बग्गा में रावी नदी से शव बरामद हुआ। शव काफी क्षत विक्षत हालत में था।
    पुलिस ने शव को चंबा भेज दिया।

    गरोला का जरम सिंह (58)
    पिछले बीस दिन से लापता है। पुलिस ने शिनाख्त के लिए जरम सिंह के परिजनों को भी बुलाया था।

Himachal Latest

Live video

Jobs/Career

Trending News

  • Crime

  • Accident

  • Politics

  • Education

  • Exam

  • Weather