शिमला शहर में पानी के दामों में बढ़ोतरी पर भाजपा उग्र-दी यह चेतावनी
ewn24news choice of himachal 29 Jan,2023 11:45 pm
शिमला। हिमाचल के शिमला शहर में सरकार ने पानी की दरों में 10 फीसदी की बढ़ोतरी की मंजूरी दे दी है। अब लोगों को शहर में पीने का पानी महंगा मिलेगा। वहीं, सरकार के इस फैसले से भाजपा भड़क गई है। भाजपा ने सरकार को पानी के दामों में की गई वृद्धि के फैसले को वापस लेने की सलाह दी है और यदि सरकार पानी में की गई बढ़ोतरी के फैसले को वापस नहीं लेती है तो भाजपा सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन शुरू करेगी।
भाजपा के कोषाध्यक्ष और शिमला शहरी से उम्मीदवार रहे संजय सूद ने कहा कि भाजपा ने अपने कार्यकाल के 3 साल में शिमला में पानी के दामों में कोई भी बढ़ोतरी नहीं की। भाजपा शहर की जनता पर अतिरिक्त बोझ नहीं डालना चाहती थी, जिसके चलते पानी के दाम नहीं बढ़ाए गए। वहीं, अब जब नगर निगम नहीं है, ऐसे में सरकार ने रेट बढ़ाकर जनता पर बोझ डालने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि चुनाव के समय कांग्रेस ने प्रदेश की जनता को गारंटी दी थीं, लेकिन उन्हें पूरी नहीं कर रहे हैं। उल्टा सरकार जनता की जेब खाली करने में लगी है, जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने सरकार से पानी की दरों के बढ़ाने के फैसले को तुरंत प्रभाव से वापस लेने की सलाह दी। इस फैसले पर दोबारा से विचार करने को कहा है। कहा कि यदि सरकार इस फैसले को वापस नहीं लेती है तो भाजपा सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन शुरू करेगी।
बता दें कि जल प्रबंधन निगम द्वारा हर साल 10 फीसदी पानी की दरों में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया गया है, लेकिन पिछले 3 साल से शिमला में पानी की दरों में बढ़ोतरी नहीं हुई। वहीं, जल प्रबंधन निगम द्वारा सरकार को इस बार 10 फीसदी पानी की दरों में वृद्धि करने का प्रस्ताव भेजा था, जिस पर सरकार ने मंजूरी दे दी है और 24 जनवरी से ही शहर में इन बढ़ी हुई दरों के हिसाब से ही पानी के बिल लोगों से वसूले जाएंगे।