किन्नौर : गहरी खाई में गिरी ऑल्टो कार, 24 साल का युवक गंवा बैठा जान
ewn24news choice of himachal 09 May,2023 12:47 am
भावानगर के पास एनएच-5 पर हुआ हादसा
रिकांगपिओ। किन्नौर जिला में भावानगर के पास एनएच-5 पर लुतुकसा नामक स्थान पर एक सड़क हादसा पेश आया है। यहां पर एक ऑल्टो कार गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई है।
मृतक की पहचान आदर्श मेहता (24 वर्ष) पुत्र संजीव कुमार निवासी सुंगरा तहसील निचार जिला किन्नौर के रूप में हुई है। दुर्घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
जानकारी के अनुसार रविवार रात करीब 9 बजे सुंगरा निवासी आदर्श मेहता ऑल्टो कार (एचपी 26 बी 0309) में ज्यूरी से भावानगर की तरफ आ रहा था। भावानगर के पास लुतुकसा नामक स्थान पर वह कार से नियंत्रण खो बैठा, जिससे कार सड़क से करीब 400 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में आदर्श की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा भावानगर थाने में दी गई। सूचना मिलने के बाद एसएचओ भावानगर जगदीश व एएसआई राम सेन पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे व स्थानीय लोगों के साथ मिलकर शव को घटना स्थल से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भावानगर ले जाया गया।
एसएचओ भावानगर जगदीश ने बताया कि हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।