ऊना। एक तरफ पूरी दुनिया नए साल का जश्न मना रही थी वहीं दूसरी तरफ ऊना जिला के त्यूड़ी क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया। एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी।
इस हादसे ने एक युवक की जान ले ली और एक परिवार की खुशियों को उम्र भर के गम में बदल दिया। मृतक की पहचान साहिल धीमान पुत्र गौरव नाथ निवासी बहडाला के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को दिए बयान में प्रकाश चन्द निवासी गांव कुठार खुर्द, तहसील जिला ऊना ने बताया कि वह कमल गैस एजेंसी ऊना में वर्कर के तौर पर कार्यरत है।
पहली जनवरी 2026 को वह ट्रैक्टर में गैस सप्लाई पनोह करने के बाद ऊना लौट रहा था। दोपहर करीब 1:40 बजे जब वह त्यूड़ी पुल पर पहुंचा तो उसके पीछे चल रही मोटरसाइकिल जिसे साहिल धीमान चला रहा था, को पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी।
टक्कर के कारण मोटरसाइकिल ट्रैक्टर ट्राली से जा टकराई, जबकि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल साहिल धीमान को एंबुलेंस के माध्यम से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है। पुलिस घटनास्थल के समीप स्थापित CCTV कैमरों की रिकॉर्डिंग खंगाल रही है ताकि आरोपी की पहचान की जा सके। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि दोषी को जल्द ही सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।