ऋषि महाजन/नूरपुर। कांगड़ा जिला के विकास खंड नूरपुर की राजकीय उच्च पाठशाला कमनाला के छात्र अब वैन में घर से स्कूल और स्कूल से घर आ- जा सकेंगे। ऐसा संभव हो पाया है स्थानीय पंचायत के उप प्रधान और ब्लॉक समिति नूरपुर के पूर्व अध्यक्ष संदेश डडवाल की वजह से। संदेश डडवाल ने वैन सरकारी स्कूल को दान दी है। शनिवार को नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन ने इस वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वैन से छात्रों को घर छोड़ा गया।
अजय महाजन ने कहा कि हिमाचल के किसी सरकारी स्कूल में यह शायद पहला प्रयास किया गया है। इससे न केवल छात्रों को निशुल्क आवागमन करने की सुविधा मिलेगी, बल्कि स्कूल में छात्रों की संख्या बढ़ाने के लिए यह सुविधा बहुत कारगर होगी। उन्होंने वैन के दान दाता संदेश डडवाल की सराहना करते हुए कहा कि इससे और लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी।
इस मौके पर उन्होंने संदेश डडवाल द्वारा दान की गई पाठ्य सामग्री को उक्त पंचायत के प्राइमरी और मिडल स्कूल के छात्रों को वितरित किया। इससे पूर्व स्कूल पहुंचने पर प्रधानाचार्य, स्कूली छात्रों और उनके अभिभावकों ने पूर्व विधायक अजय महाजन का स्वागत किया। उन्हें शाल और टोपी देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर पंचायत उप प्रधान संदेश डडवाल, स्कूल के प्रधानाचार्य अजय धीमान, स्कूल प्रबंधन कमेटी की प्रधान रीता देवी, तरसेम मिन्हास, राकेश शर्मा, राजन शर्मा, महिंद्र डडवाल और यशपाल सिंह आदि मौजूद रहे।