कांगड़ा। जिला कांगड़ा के तलाड़ा कुटलाहड़ निवासी मेजर अंकित धीमान पंचतत्व में विलीन हो गए। 14 आरआर बांदीपुरा जम्मू-कश्मीर में मेजर पद पर तैनात अंकित धीमान का शनिवार को मोक्षधाम तलाड़ा में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। अंकित के छोटे भाई अर्पित धीमान ने उनकी चिता को मुखाग्नि दी।
भारतीय थल सेना के मेजर अंकित धीमान लगभग 9 साल पहले सेना में लैफ्टिनेंट पद पर तैनात हुए थे। 32 वर्षीय मेजर अंकित धीमान पहली मार्च को बीमार हुए थे। इस दौरान उन्हें श्रीनगर स्थित सेना के बेस अस्पताल में रेफर किया गया। यहां से उन्हें आरआर अस्पताल दिल्ली में शिफ्ट किया गया। इस दौरान वहां पर इलाज के दौरान उनकी 3 अप्रैल देर रात मौत हो गई।
उनकी मौत से परिजन बेहद आहत है। 51 इन्फेंट्री ब्रिगेड ममून के ब्रिगेडियर रोहित यादव की अगुवाई में 3 जाट डोगरा बटालियन की सेना की टुकड़ी फूलों से सजी भारतीय थल सेना की गाड़ी में तिरंगे में लिपटी हुई मेजर अंकित धीमान की पार्थिव देह को लेकर शनिवार को जैसे ही उनके पैतृक गांव तलाड़ा कुटलाहड़ में पहुंची तो चारों ओर चीख पुकार मच गई।
मेजर अंकित धीमान की पत्नी कल्पना धीमान, पिता जनवेद धीमान, माता आशा धीमान और छोटा भाई अर्पित धीमान का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। क्षेत्र के गण्यमान्य व अन्य लोगों ने उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होकर उन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई दी। 3 जाट डोगरा बटालियन ममून की टुकड़ी ने मोक्षधाम पर अंकित धीमान की पार्थिव देह को सलामी दी।
सेना की तरफ से 51 इन्फेंट्री ब्रिगेड के ब्रिगेडियर रोहित यादव, 3 जाट डोगरा बटालियन के कर्नल अमित कुमार भट्ट, लैफ्टिनैंट कर्नल आरएन झा, मेजर अनिरुद्ध चौधरी, सूबेदार जिल्ले सिंह, नायब सूबेदार योगेश कुमार, फतेहपुर एसडीएम विश्रृत भारती, नायब तहसीलदार सुरजीत सिंह, पूर्व वन मंत्री राकेश पठानिया व अन्य ने उनकी पार्थिव देह पर पुष्प गुच्छ अर्पित करके अंतिम श्रद्धांजलि दी।