राधिका ठाकुर/मंडी। जिला मंडी के मझवाड़ में सांसद कंगना रनौत ने संसद में पारित हुए वक्फ बोर्ड विधेयक पर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि भारत में वक्फ बोर्ड का क्षेत्र पाकिस्तान के कुल क्षेत्रफल से भी ज्यादा है।
कंगना ने बताया कि भारत-पाकिस्तान विभाजन के समय पाकिस्तान जाने वाले मुस्लिमों ने अपनी संपत्ति को वक्फ में तब्दील कर दिया था। आज तक इस संपत्ति पर उनका कब्जा बना हुआ है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर बात करने पर देश को जलाने और हिंसा की धमकियां दी जाती हैं।
सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने धारा 370 हटाने के बाद वक्फ बोर्ड पर भी कार्रवाई की। कंगना ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी ने वक्फ बोर्ड को विशेष अधिकार दिए, जिससे वे कानून और न्यायालय को भी नहीं मानते।
हिमाचल कैबिनेट : साल में एक बार नियमित होंगे कर्मचारी, विभागों को आदेश जारी
उन्होंने मंडी की जनता का आभार जताया कि उनके वोट से ऐतिहासिक निर्णय संभव हो सका। विपक्ष द्वारा लगाए गए मंडी नहीं आने के आरोपों का जवाब देते हुए कंगना ने कहा कि हर किसी की अपनी व्यस्तताएं होती हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वह भरमौर तक जाने वाली पहली सांसद हैं।