ऋषि महाजन/नूरपुर। पुलिस जिला नुरपूर द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत मंगलवार को पुलिस थाना जवाली के अंतर्गत मुकाम कोटला में नाकाबंदी के दौरान नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई अमल में लाई गई है।
पुलिस ने एक व्यक्ति के पास से 12 पेटी (144 बोतल, 1,08,000 ML) देसी शराब बरामद करने में सफलता हासिल की है। व्यक्ति की पहचान विक्रम सिंह पुत्र अशोक कुमार निवासी कंदरोड़ी तहसील इन्दौरा जिला कांगड़ा के रूप में हुई है।
व्यक्ति गाड़ी नंबर HP-71-5963 (Swift Car) में देसी शराब लेकर जा रहा है जिसे पुलिस ने रोका और तलाशी के दौरान शराब बरामद की।
आरोपी के विरुद्ध थाना जवाली में मामला दर्ज कर लिया गया है। उपरोक्त अभियोग में आगामी कार्यवाही नियमानुसार अमल में लाई जा रही है। भविष्य में भी नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध जिला पुलिस नूरपुर का अभियान जारी रहेगा।