मंडी। देश के 76वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर मंडी के ऐतिहासिक सेरी मंच पर जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह पूरे उत्साह, उमंग व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल ने समारोह की अध्यक्षता की। इस दौरान उन्होंने मंडी के सेरी मंच पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, एनएसएस व स्काऊट एंड गाइड्स की टुकड़ियों द्वारा निकाले गए आकर्षक मार्च पास्ट की सलामी ली।
इस अवसर पर डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल ने कहा कि 26 जनवरी का दिन सभी भारतवासियों के लिए एक गौरवमयी दिवस है। वर्ष 1950 को इसी दिन भारत का महान संविधान प्रभावी हुआ था और देश में लोकशाही का स्वप्न साकार हुआ।
उन्होंने संविधान निर्माताओं के साथ-साथ सभी स्वतंत्रता सेनानियों के तप, त्याग और बलिदान को स्मरण करते हुए नमन किया। साथ ही देश की स्वतंत्रता को अक्षुण्ण रखने में प्राण न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने सराहनीय सेवाओं के लिए भारतीय सेना व पुलिस के जवानों का भी आभार जताया।
डॉ. शांडिल ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने ओपीएस लागू करने सहित विधानसभा चुनावों के दौरान किए अपने छह वादे पूरे कर लिए हैं।
प्रदेश में इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख-सम्मान निधि, पहली कक्षा से ही अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा, प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल, डॉ. वाईएस. परमार विद्यार्थी ऋण योजना, युवाओं के लिए राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्ट-अप योजना, इंदिरा गांधी सुख-शिक्षा योजना, वर्मी कम्पोस्ट व जैविक खाद की खरीद योजना इत्यादि शुरू कर प्रत्येक वर्ग को लाभान्वित किया जा रहा है।
डॉ0 शांडिल ने कहा कि पूरे प्रदेश सहित मंडी जिला में भी गत दो सालों के दौरान राज्य सरकार ने विकास कार्यों को तीव्र गति प्रदान की है। जनकल्याण एवं सामाजिक सरोकारों को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करते हुए राज्य में महिलाओं, निराश्रितों एवं असहायों के लिए कई कल्याणकाकरी योजनाएं शुरू की गई हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना के तहत मंडी जिला में 782 बच्चों/व्यस्कों को लाभान्वित किया जा रहा है, जिस पर लगभग 3.90 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख-सम्मान निधि योजना के तहत जिला की 3187 महिलाओं को 1500 रुपये प्रतिमाह की दर से अब तक लगभग 1.43 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जा चुकी है।
मंडी जिला में सामाजिक सेवा क्षेत्र में हुए कार्यो की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान जिला में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 9818 नए मामले स्वीकृत किए गए तथा योजना के तहत कुल 1 लाख 35 हजार 122 पेंशनर लाभान्वित हो रहे हैं।
जिला में सामाजिक सुरक्षा पेंशन पर इस वित्तीय वर्ष में 176 करोड़ 54 लाख 81 हजार रुपये व्यय करने का लक्ष्य रखा गया है। जिला में स्वर्ण जयंती आश्रय योजना के तहत वर्ष 2024-25 में अभी तक 3.13 करोड़ रुपये व्यय कर 209 लाभार्थी लाभान्वित किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि जिला में गत दो साल के दौरान सैनिक सदनों के निर्माण व रखरखाव पर लगभग 17 लाख रुपये व्यय किए गए।
समारोह में विभिन्न स्कूलों व अन्य सांस्कृतिक दलों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। नर्सिंग स्कूल की प्रशिक्षु छात्राओं ने नशा निवारण पर लघु नाटिका प्रस्तुत की। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने इस अवसर पर सांस्कृतिक दलों, मार्च पास्ट में भाग लेने वाली टुकड़ियों तथा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित भी किया।
इससे पहले डॉ़ शांडिल ने इंदिरा मार्केट परिसर में स्थापित शहीद स्मारक में वीर जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित किए तथा गांधी चौक में महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।