हरिपुर। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में 24 नवंबर को आयोजित कैबिनेट की बैठक में अस्तित्व की जंग लड़ रहे चंद्रधर गुलेरी डिग्री कॉलेज हरिपुर, गुलेर को बड़ी संजीवनी मिली है। कैबिनेट ने कांगड़ा जिला के हरिपुर गुलेर स्थित महाविद्यालय को फाइन आर्ट्स कॉलेज में परिवर्तित करने का निर्णय लिया है।
कैबिनेट के इस फैसले के बाद हरिपुर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हरिपुर रेस्ट हाउस में बैठक कर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और देहरा की विधायक कमलेश ठाकुर का आभार जताया। साथ ही हरिपुर बाजार में लड्डू बांटे।
पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष हरिओम शर्मा, महिला कांग्रेस कांगड़ा महासचिव व महिला आयोग सदस्य रीना दड़ोच, पूर्व जिला परिषद सदस्य ज्योतिवाला, चैन सिंह, ओबीसी वेलफेयर बोर्ड हिमाचल के सदस्य शमशेर सिंह, लंबरदार ब्यास देव, निजी बस ऑपरेटर हैप्पी अवस्थी, महासचिव पंचायती राज विभाग देहरा पुष्प राज रैना, राजपूत कल्याण बोर्ड के सदस्य सूरज ठाकुर, बूथ प्रधान गुलेर मातेश्वर शर्मा, सुरेंद्र धीमान, संजीव उर्फ रिंकू ने बताया कि देहरा विधानसभा के हरिपुर क्षेत्र में उस समय खुशी की लहर दौड़ गई जब जनता को पता चला कि हरिपुर के डिग्री कॉलेज को फाइन आर्ट्स कॉलेज में परिवर्तित करने का निर्णय लिया है।
फाइन आर्ट्स विषय हिमाचल में इस समय शिमला के कोटशेरा में ही पढ़ाया जाता है। इस विषय को हरिपुर कॉलेज में जोड़ने से छात्रों को लाभ होगा। इस विषय में प्रवेश मेरिट आधार पर होगा।
साथ ही हरिपुर क्षेत्र को दूसरी सौगात जो सरकार ने दी है वह यह है कि इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए बस अड्डे पर चार्जिंग प्वाइंट लगा दिया गया, जिससे लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। इन दोनों बड़ी सौगातों के लिए हरिपुर क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हरिपुर रेस्ट हाउस में बैठक की और बाजार में लड्डू बांटें। साथ ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और विधायक कमलेश ठाकुर का आभार जताया।