ऋषि महाजन/नूरपुर। श्रीनगर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद हालात तनावपूर्ण हो गए। सीमावर्ती राज्यों में हाई अलर्ट जारी हुआ।
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और पंजाब के बॉर्डर सील कर दिए गए। ऐसे में श्रीनगर में पढ़ाई कर रहे हिमाचल के छात्रों को सुरक्षित घर पहुंचाने के लिए हिमाचल सरकार ने एचआरटीसी की बसें भेजीं। सभी छात्रों को सुरक्षित घर पहुंचाया गया।
इन्हीं में से नूरपुर विधानसभा की सुखार पंचायत की अवंतिका सिंह भी थी। अवंतिका देवराज डढवाल की बेटी हैं। वह श्रीनगर के शालीमार बीएससी हॉर्टिकल्चर यूनिवर्सिटी में सेकंड ईयर की छात्रा हैं।
अवंतिका ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान श्रीनगर में डर का माहौल था। यूनिवर्सिटी के स्टाफ ने छात्रों की मदद की। 10 मई को उन्हें जम्मू भेजा गया। वहां हिमाचल सरकार ने रहने और खाने की पूरी व्यवस्था की।
अगले दिन सुबह एचआरटीसी की बसों से छात्रों को उनके घर तक पहुंचाया गया। अवंतिका ने कहा कि सभी छात्र सरकार और एचआरटीसी के आभारी हैं। सरकार की मदद से ही वे सुरक्षित अपने घर पहुंच सके।