राकेश चंदेल/बिलासपुर। पुलिस थाना बरमाणा की टीम ने गश्त और यातायात चेकिंग के दौरान 201 ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार रात करीब 7:55 बजे अलसू पुल के पास यातायात चेकिंग के लिए नाका लगाया गया था। चेकिंग के दौरान करीब 8:45 बजे एक व्यक्ति अलसू पुल की ओर से पैदल आ रहा था, लेकिन पुलिस को देखकर अचानक मुड़कर तेज कदमों से पीछे जाने लगा।
पुलिस ने शक होने पर उसे रोका। इसी दौरान उसने अपनी दाहिनी जेब से एक पारदर्शी पॉलीथीन लिफाफा निकालकर सड़क से करीब 10 फीट दूर मिट्टी में फेंक दिया।
पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए उस व्यक्ति को मौके पर ही काबू किया और गवाहों की मौजूदगी में लिफाफे की जांच की। जांच करने पर लिफाफे में 201 ग्राम चरस बरामद हुई। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान अरुण शर्मा (39) पुत्र रमेश दत्त, गांव शेरचीराग, डाकघर जौनाजी, तहसील एवं जिला सोलन, हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है।
इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।