शाहपुर के कुठारना की पवना सुरक्षित, परिजनों ने राहत की सांस- पढ़ें पूरी खबर
ewn24news choice of himachal 09 Jan,2024 3:45 pm
जल्द लाया जाएगा भारत, पठानिया ने सीएम सुक्खू का जताया आभार
धर्मशाला। कांगड़ा जिला के शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत कुठारना गांव की 24 वर्षीय पवना सउदी अरब में भारतीय दूतावास में सुरक्षित पहुंच गई हैं। उसे जल्द ही भारत लाया जाएगा। यह खबर सुनकर परिजनों एवं सभी रिश्तेदारों में खुशी का माहौल है।
बता दें कि 24 वर्षीय पवना 16 दिसंबर को चंडीगढ़ के एक एजेंट के माध्यम से घरेलू काम के लिए दुबई गई थी। गरीब परिवार से संबंधित लड़की ने 16 दिसंबर को दिल्ली में विमान में चढ़ने के बाद भाई को वीडियो काल की थी और इसके बाद उसका कोई सुराग नहीं लगा।
इसके बाद मंगलवार को परिवार को ओमान से अज्ञात नंबर से वायस मैसेज आया, जिसमें लड़की ने कहा कि उसे और सात-आठ और लड़कियों को ओमान ले जाया गया है और उनकी जान खतरे में है।
पवना ने कहा कि उसका पासपोर्ट और मोबाइल फोन भी कुछ लोगों ने ले लिया है। भाई ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि उसकी बहन को एजेंट ने धोखा दिया है व उसकी जान को खतरा है।
कनोल से पूर्व प्रधान निर्मल सिंह ने शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया के समक्ष पवना को भारत लाने की गुहार लगाई। मामले की गंभीरता को देखते हुए विधायक केवल सिंह पठानिया ने गत बुधवार को दिल्ली में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के समक्ष यह मामला उठाया।
मुख्यमंत्री ने इस मुद्दे को विदेश मंत्रालय के समक्षा रखा, जिसका नतीजा मंगलवार को पवना सउदी अरब में भारतीय दूतावास मे सुरक्षित पहुंच गईं। विधायक केवल सिंह पठानिया ने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने विदेश मंत्रालय से पवना को सुरक्षित घर लाने के लिए मांग उठाई थी, जिसका नतीजा आज पवना सुरक्षित सउदी अरब भारतीय दूतावास में पहुंच गई है और जल्द ही भारत लाया जाएगा।
">हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news