हिमाचल में रिटायर कानूनगो की सेवाएं लेने के फैसले का विरोध-सीएम को भेजा ज्ञापन
ewn24news choice of himachal 02 Mar,2023 1:35 pm
पटवार एवं कानूनगो महासंघ इकाई ज्वालामुखी ने जताया रोष
ज्वालामुखी। पटवार एवं कानूनगो महासंघ इकाई ज्वालामुखी जिला कांगड़ा ने कानूनगो के पदों को रिटायर कानूनगो से भरने पर रोष जताया है। कानूनगो परीक्षा पास कर चुके पटवारियों को पदोन्नति के नियमित सेवाकाल की शर्त को 6 से 4 साल करने की मांग की है। पटवार एवं कानूनगो महासंघ इकाई ज्वालामुखी जिला कांगड़ा का एक प्रतिनिधिमंडल इकाई के प्रधान गोपाल कृष्ण की अगुवाई में एसडीएम ज्वालामुखी मनोज ठाकुर से मिला।
प्रतिनिधिमंडल ने पटवारी एवं कानूनगो की समस्याओं के बारे एसडीएम से चर्चा की व सरकार द्वारा कानूनगो के रिक्त पदों का सेवानिवृत्त कानूनगो की सेवाएं लेकर भरने बारे रोष प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को एसडीएम के माध्यम से ज्ञापन भेजा।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल विकास, दीपक, कमला, मीना, अनीता, सुदेश और सुखराज ने बताया कि हिमाचल में राजस्व विभाग में कानूनगो के काफी पद रिक्त पड़े हुए हैं। इन पदों पर विभाग में कार्यरत पटवारियों को पदोन्नत करने की जगह सरकार सेवानिवृत्त कानूनगो की सेवाएं लिए जाने की बात कह रही है, जोकि उनके साथ अन्याय है। रिक्त पड़े पदों पर विभाग में कार्यरत पटवारियों को पदोन्नत न करना बेहद दुखद और नीति के खिलाफ है।
उन्होंने कहा कि कानूनगो परीक्षा पास कर चुके पटवारियों को पदोन्नति के लिए 6 वर्ष नियमित सेवा काल की शर्त आड़े आ रही है, जबकि उनका कुल कार्यकाल 8 वर्ष से अधिक हो चुका है। उन्होंने सरकार से भर्ती एवं पदोन्नति नियमों में संशोधन कर 6 वर्ष से 4 वर्ष नियमित से करने की मांग की है अथवा पदोन्नति हेतु 2 वर्ष की एकमुश्त छूट की मांग की है, ताकि पटवारियों को शीघ्र पदोन्नति मिल सके और नए युवा साथियों को पटवारी पद हेतु रोजगार का अवसर मिल सके।