शिमला में पेट्रोल-डीजल के लिए हाहाकार : कई पंप सूखे, कुछ में लग रही लंबी लाइनें
ewn24news choice of himachal 02 Jan,2024 1:56 pm
पेट्रोल पंप पर चार से पांच पुलिस कर्मी तैनात
शिमला। हिट एंड रन को लेकर नए कानून के विरोध में हड़ताल पर बैठे ट्रक ऑपरेटर्स की हड़ताल से हिमाचल प्रदेश में हालात खराब होते जा रहे हैं। पेट्रोल-डीजल की किल्लत जैसी स्थिति पैदा हो रही है।
राजधानी शिमला के कई पेट्रोल पंप ड्राई हैं और जहां पेट्रोल मिल रहा है वहां गाड़ियों की लंबी कतारें लगी हुई हैं जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
शिमला में पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने के लिए होड़ मची हुई है। स्थिति न बिगड़े ट्रैफिक सुचारू रूप से चलता रहे इसके लिए पेट्रोल पंप पर चार से पांच पुलिस कर्मी तैनात किए हैं।
वहीं, विक्ट्री टनल के नजदीक स्थित ताराहाल पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीजल भरवाने पहुंचे वाहन मालिकों का कहना है कि पेट्रोल के लिए लंबी कतारों में खड़े होकर डेढ़-दो घंटे तक इंतजार करना पड़ रहा है। कुछ जगह तो पेट्रोल ही नहीं मिल रहा है जहां है वहां लंबी लाइनें लगी हैं।
ताराहाल पेट्रोल पंप के मैनेजर ने बताया कि उनके पास आज शाम तक का स्टॉक है। बीते कल भी पेट्रोल की गाड़ी आई है। अभी फिलहाल पेट्रोल दिया जा रहा है, लेकिन शाम को अगर गाड़ी नहीं आती है तो ज्यादा दिक्कत हो सकती है। (शिमला)
">हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news