6 अप्रैल तक मौसम खराब रहने का है अनुमान
शिमला। हिमाचल में बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू है। निचले क्षेत्रों में बारिश हो रही है तो ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर जारी है। लाहौल स्पीति में बर्फबारी शुरू हो गई है। लाहौल स्पीति पुलिस ने बर्फबारी होते एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए स्थानीय लोगों व
पर्यटकों को हिदायत दी है कि वे जल्द से जल्द सुरक्षित स्थान की ओर प्रस्थान करें तथा खराब मौसम में अनावश्यक यात्रा से बचें, केवल आपातकालीन स्थिति में ही यात्रा करें।
शिमला में भी बारिश लगी है। वहीं, कांगड़ा में भी सुबह से ही
बारिश हो रही है। कांगड़ा में रात से ही बारिश हो रही है। अभी तक बारिश का दौर जारी है। मौसम के करवट बदलने से हिमाचल में तापमान में भी गिरावट आई है।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय हो गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने हिमाचल में आज के लिए एक-दो स्थानों पर भारी बारिश, गरज के साथ बिजली गिरने और ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। एक अप्रैल के लिए येलो अलर्ट है। दो अप्रैल को कम बारिश की संभावना है, जबकि तीन अप्रैल को फिर से बारिश और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी है। हिमाचल में 6 अप्रैल तक मौसम खराब बने रहे की संभावना है।
दो अप्रैल को एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है। हालांकि दो अप्रैल को मैदानी क्षेत्रों में मौसम साफ रहने का अनुमान है। बाकी क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। तीन अप्रैल से पूरे हिमाचल में मौसम खराब बना रह सकता है।