मंडी : नाचन विधायक विनोद कुमार के खिलाफ पुलिस में शिकायत, मामला दर्ज-जांच शुरू
ewn24news choice of himachal 19 Aug,2023 12:23 am
मामले से संबंधित वीडियो हो रहा है वायरल
बल्ह। हिमाचल के मंडी जिला के बल्ह पुलिस स्टेशन में नाचन विधायक और अन्य लोगों के खिलाफ सरकारी काम बाधा पहुंचाने, अभद्र व्यवहार करने आदि को लेकर शिकायत की गई है।
शिकायत संयुक्त पटवार एवं कानूनगो महासंघ जिला मंडी के अध्यक्ष दीनानाथ शर्मा ने की है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दीनानाथ एसडीएम दफ्तर, तहसील बल्ह और पटवारी बल्ह क्षेत्र हैं।
शिकायत में लिखा गया है कि 17 अगस्त को सुबह करीब 11 बजकर 10 मिनट पर नाचन विधायक विनोद कुमार और उनके साथ आए लोगों ने तहसील कार्यालय में आकर मेरे साथ अभद्र व्यवहार किया और कार्यालय की मेज पर रखी फाइलों और कागजों को उठाकर फेंक दिया।
उसके बाद मुझे जबरन गाड़ी में उपमंडल कार्यालय ले आए। जब विधायक मुझे गाड़ी में लेकर आए तो मुझे जान को खतरा महसूस हो रहा था, क्योंकि उनके साथ जो लोग गाड़ी में थे वो हिंसक हो रहे थे। जब विधायक कार्यालय में आए तो मैंने राहत देने को लेकर काफी समझाया पर विधायक सुनने को तैयार तक न थे।
विधायक द्वारा किए व्यवहार का सबूत के तौर पर उनके पास वीडियो मौजूद है जो विधायक ने खुद बनाया है। मैं समझता हूं कि विधायक विनोद कुमार ने सरकारी काम में बाधा पहुंचाई है और तहसील कार्यालय की गरिमा को ठेस पहुंचाने का कृत्य किया है।
विधायक के व्यवहार से मेरे आत्मसम्मान को ठेस पहुंची है। विधायक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाए। शिकायत के बाद पुलिस ने धारा 353,186 और 189 आईपीएस के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच जारी है।
बता दें कि नाचन विधायक विनोद कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। विधायक कुछ लोगों के साथ तहसील कार्यालय पहुंचे और आपदा में बेघर लोगों को तिरपाल न देने आरोप लगाकर मौके पर मौजूद कर्मचारी से बहस करने लगे।
विधायक का आरोप है कि लोग 12 तारीख से घर छोड़कर बाहर हो रहे हैं और आपके कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है। सारे लोग तीन चार दिन से दौड़ रहे हैं और तिरपाल भी मुहैया नहीं करवा पा रहे। उन्होंने कर्मचारी को कहा कि लिखकर दे दो कि आप तिरपाल नहीं दे सकते हैं। काफी देर तक गहमागहमी होती रही।