अब कुलदीप राठौर ने हिमाचल विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की उठाई मांग
ewn24news choice of himachal 18 Aug,2023 8:00 pm
बोले-सत्र में एक प्रस्ताव बनाकर केंद्र को भेजा जाए
शिमला। हिमाचल प्रदेश में आई भयंकर आपदा को देखते हुए प्रदेश सरकार को जल्द ही विधानसभा का विशेष सत्र बुलाना चाहिए। इसमें हिमाचल प्रदेश में आई आपदा को लेकर चर्चा हो। सत्र में एक प्रस्ताव बनाकर केंद्र को भेजा जाए। त्रासदी को राष्ट्रीय आपदा घोषित किए जाने की मांग की जाए। हिमाचल को केंद्र विशेष आर्थिक मदद करे। यह मांग कांग्रेस के विधायक व राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप सिंह राठौर ने की है। राठौर ने शिमला में पत्रकारों से बातचीत की।
कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में मानसून की बरसात से भारी तबाही हुई है, जिसको देखते हुए सरकार को दोनों दलों की राय लेकर विशेष सत्र बुलाकर इस पर चर्चा करनी चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर से इसको लेकर बातचीत भी की है। हिमाचल प्रदेश सरकार ने त्रासदी को राज्य आपदा घोषित कर दिया है और अब केंद्र सरकार भी इसको राष्ट्रीय आपदा घोषित करे और हिमाचल को विशेष आर्थिक मदद प्रदान करें।
बता दें कि इससे पहले पूर्व मंत्री और धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा भी विशेष सत्र बुलाने की मांग कर चुके हैं। हालांकि, विधानसभा का मानसून सत्र अभी प्रस्तावित है। सुक्खू सरकार 22 अगस्त को होने वाली कैबिनेट बैठक में मानसून सत्र पर मुहर लगा सकती है।