ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला के बसाल गांव में स्कॉर्पियो में पहुंचे 8-10 युवकों ने एक व्यक्ति पर तलवारों और डंडों से हमला कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया। सरेआम गुंडागर्दी की इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।
जानकारी के अनुसार, यह घटना मंगलवार शाम करीब चार बजे के बाद हुई। एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो में 8-10 युवक सवार होकर आए। गाड़ी से उतरते ही इन युवकों ने बिना किसी चेतावनी के चलोला गांव के अजय रायजादा पर हमला कर दिया। उनके हाथों में तलवारें और डंडे थे।
हमलावरों ने अजय रायजादा को बुरी तरह से लहूलुहान कर दिया। उनमें से एक हमलावर ने तलवार से कई वार किए, जिससे अजय गंभीर रूप से घायल हो गए। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी हमलावर स्कॉर्पियो में सवार होकर अंब की तरफ फरार हो गए।
घटना की सूचना तुरंत सदर पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम बसाल गांव पहुंची और घायल अजय रायजादा को तत्काल उपचार के लिए ऊना के क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए अजय रायजादा पुत्र सरवन सिंह निवासी चलोला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
शिकायत में शराब कारोबारी और अन्य अज्ञात हमलावरों को नामजद किया गया है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि अजय रायजादा का शराब कारोबारी के साथ कुछ पुराना विवाद चल रहा था। माना जा रहा है कि इसी रंजिश के चलते उसने अपने साथियों के साथ मिलकर इस हमले को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि कारोबारी ने अंब क्षेत्र में शराब के ठेके लिए हुए हैं। इस तरह सरेआम गुंडागर्दी की घटना से लोग काफी सहमे हुए हैं।