धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड से संबद्धता प्राप्त निजी स्कूल अगर किसी छात्र/छात्रा को डम्मी एडमिशन देता पाया गया तो उसकी संबद्धता वापस ले ली जाएगी। सीबीएसई की तर्ज पर हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने भी स्कूलों का औचक निरीक्षण करने का फैसला लिया है।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अनुसार बोर्ड द्वारा संबद्धता प्राप्त निजी स्कूलों के बारे बोर्ड को दूरभाष और अन्य माध्यम से शिकायतें मिल रही हैं कि कुछ संस्थान डम्मी एडमिशन (Dummy Admission) दे रहे हैं।
यानी किसी छात्र/छात्रा का दाखिला किसी संस्थान में होता है, लेकिन वह उस समय अन्य संस्थान या किसी कोचिंग सेंटर में कोचिंग ले रहे होते हैं। सीबीएसई ऐसे मामलों को लेकर संस्थानों की जांच कर रही है। दोषी पाए जाने पर संस्थान की संबद्धता रद्द करने पर विचार किया जा रहा है।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ मेजर विशाल शर्मा ने बोर्ड से संबद्धता प्राप्त स्कूलों से आग्रह किया है कि ऐसा न करें। बोर्ड ने औचक निरीक्षण करने का निर्णय लिया है।
औचक निरीक्षण के दौरान अगर किसी स्कूल में डम्मी एडमिशन का मामला पाया जाता है तो संबद्धता रेगुलेशन के नियम के तहत स्कूल की संबद्धता वापस ले जाएगी। इसके लिए स्कूल प्रबंधन खुद जिम्मेदारी होगा।