यमुनानगर। हरियाणा में साढ़ौरा-काला अंब रोड पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां असगरपुर गांव के पास एक ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें हिमाचल प्रदेश के पांच युवक सवार थे। हादसे में तीन युवकों ने जान गंवा दी जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के चंबा और सिरमौर जिला के रहने वाले पांच युवक कार में सवार होकर काला अंब की ओर जा रहे थे। रात के समय असगरपुर गांव के पास उनकी कार को किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।
हादसे में चंबा निवासी अतुल, विशाल और एक अन्य युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सिरमौर के हरिपुरधार निवासी महिंद्र और प्रवीण गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलते ही साढ़ौरा पुलिस और आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंचीं। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें यमुनानगर रेफर किया गया। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, हादसे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तारी और लापरवाही से वाहन चलाने की बात सामने आ रही है। अज्ञात वाहन चालक हादसे के तुरंत बाद मौके से फरार हो गया।
साढ़ौरा पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने और चश्मदीदों के बयान दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। फरार वाहन और चालक को पकड़ लिया जाएगा। मृतकों और घायलों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।