रेखा चंदेल /झंडूता। युवाओं के सपने को साकार करने में MBS Intellectual कोचिंग संस्थान घुमारवीं जिला बिलासपुर अहम भूमिका निभा रहा है। अभी संस्थान को शुरू हुए करीब सात माह का समय ही हुआ है। संस्थान से कोचिंग लेकर युवाओं ने पीएनबी में प्रोबेशनरी ऑफिसर और सेना में नौकरी प्राप्त की है। वहीं, संस्थान नीट और जेईई आईआईटी के फाउंडेशन और एडवांस कोर्स की भी तैयारी करवा रहा है। प्रवेश परीक्षा सहित सहित एसएसबी के लिए विशेष तैयारी भी करवाई जाती है।
इसके अलावा कंबाइंड डिफेंस सर्विस परीक्षा (CDS), शॉर्ट सर्विस कमिशन (SSC), वुमेन स्पेशल एंट्री स्कीम (WSES), टेक्निकल एंट्री स्कीम (TES), टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स (TGC), एनसीसी स्पेशल एंट्री (सी सर्टिफिकेट के साथ), नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) और एफएमसी यूजी एंट्री स्कीम आदि की भी तैयारी करवाई जा रही है। इसके अलावा 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के लिए प्लानड कोर्स भी करवाए जा रहे हैं।
कोचिंग संस्थान घुमारवीं गर्ल स्कूल के पास है। MBS Intellectual कोचिंग संस्थान घुमारवीं के फाउंडर सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर भूपेंद्र सिंह जसवाल ने बताया कि संस्थान में युवाओं को हर प्रकार के फाउंडर कोर्स करवाए जा रहे हैं। इसमें डिफेंस सर्विस, हिमाचल पुलिस, केंद्रीय पुलिस, बैंकिंग, रेलवे आदि शामिल हैं।