हिमाचल : जलवाहक 16 साल से लगा रहे गुहार, अब तो सुन लो सुक्खू सरकार
ewn24news choice of himachal 01 Mar,2023 11:25 pm
निर्धारित अवधि पूरी होने पर भी नियनित नहीं हुए जलवाहक
शिमला। हिमाचल प्रदेश में शिक्षा विभाग के तहत सेवाएं दे रहे जलवाहक नियमित होने की राह देख रहे हैं। पिछले 16 साल से जलवाहक नियमितीकरण को लेकर विभागों विधायकों और मुख्यमंत्री के पास गुहार लगा रहे हैं, लेकिन आज तक इनकी मांगों को लेकर कोई सुनवाई नहीं हो पाई है। बुधवार को प्रदेशभर के जलवाहक अपनी मागों को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिले और नियमित करने की गुहार लगाई।
हिमाचल जलवाहक कल्याण संघ के मुख्य सलाहकार कल्याण सिंह ने कहा कि जलवाहक 11 साल की निर्धारित अवधि पूरी करने के बाद भी नियमित नहीं हो पा रहे हैं। जिला उपनिदेशक कार्यालय के चकर काटने पड़ रहे हैं। इसके साथ ही अन्य विभागों से भी रिक्त पद नहीं मिल रहे हैं। बहुत से कर्मचारी तो एक दो साल बाद ही रिटायर हो रहे हैं और कुछ तो दैनिक भोगी ही रिटायर हो रहे हैं।
जलवाहक कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि उन्हें नियमित किया जाए और दैनिक भोगी कर्मचारी के तौर पर लगाए 11 साल से अतिरिक्त समय को भी वरिष्ठता में जोड़ा जाए ताकि हमारे सभी कर्मचारीयों को पेंशन का लाभ मिल सके ।
वहीं, जलवाहक हुसैन का कहना है कि वे 2013 से अपनी सेवाएं दे रहे हैं लेकिन अभी तक नियमित नहीं किए गए हैं इसको लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिले हैं और उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा।