हिमाचल मौसम अपडेट: ये दो दिन जारी हुआ येलो अलर्ट, पारा लुढ़का
ewn24news choice of himachal 26 Mar,2023 2:45 pm
29 मार्च से फिर करवट बदल सकता है मौसम
शिमला। हिमाचल में मौसम खराब रहने से औसत न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से कम दर्ज किया गया है। हिमाचल में आज सबसे कम न्यूनतम तापमान केलांग का -3.0 डिग्री और सबसे अधिक अधिकतम तापमान हमीरपुर का 28.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। हिमाचल में अभी तापमान ऐसे ही बने रह सकते हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की आज की अपडेट के अनुसार 27 और 28 मार्च को मैदानी क्षेत्रों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा के नूरपुर, ज्वालाजी और देहरा, सोलन के नालागढ़, बद्दी, अर्की और कुनिहार व सिरमौर के नाहन और पांवटा साहिब आदि क्षेत्रों में मौसम साफ रहने का अनुमान है। मध्य पर्वतीय और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में एक दो स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है।
29 मार्च से हिमाचल में फिर मौसम बिगड़ने का अनुमान है। क्योंकि 29 मार्च की रात एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिमी भारत को प्रभावित कर सकता है। इसके चलते हिमाचल में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है।
हिमाचल में 29 और 30 मार्च के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। 29 मार्च को एक दो स्थानों पर गरज के साथ बिजली गिर सकती है। 30 मार्च को मैदानी, निचले और मध्य पहाड़ी क्षेत्रों में गर्जन के साथ बिजली गिरने और ओलावृष्टि की संभावना है। 31 मार्च और एक अप्रैल को भी मौसम खराब बना रहा सकता है।
हिमाचल में पिछले 24 घंटे में करसोग में 38, सोलन में 35, बिलासपुर में 34, बैजनाथ में 29, चंबा में 27, मनाली में 26, डलहौजी में 25, सराहन में 23, भुंतर में 22, गोहर,कोठी, पालमपुर में 21-21, भराड़ी, जंजैहली में 20-20, सुन्नी में 19 मिलीमीटर बारिश हुई है। केलांग में 13, कल्पा और कोठी में 5-5 और कुफरी में 1 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई है।