चिंता बना मौसम, शिमला में टूटा रिकॉर्ड- इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
ewn24news choice of himachal 01 May,2023 1:46 pm
5 मई तक बारिश और बर्फबारी का है अनुमान
शिमला। हिमाचल में मौसम के मिजाज सबको चौंका रहे हैं। मई माह में दिसंबर जैसी ठंड का एहसास हो रहा है। अभी भी गर्म कपड़ों से पाला नहीं छूटा है। मौसम की बेरूखी ने किसानों और बागवानों के लिए आफत से कम नहीं है, पर बाहरी राज्यों से हिमाचल आने वाले पर्यटक मौसम का खूब लुत्फ उठा रहे हैं।
शिमला में तो 17 साल का रिकॉर्ड टूट गया है। अप्रैल माह में 17 साल बाद शिमला में 53 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। अभी मौसम विज्ञान केंद्र शिमला 1 और 2 कल के लिए भारी बारिश, बिजली गिरने और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
आने वाले 5 मई तक मौसम खराब रहने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की माने तो पिछले 24 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में रिकॉर्ड बारिश हुई है और आने वाले 5 मई तक भी बारिश से राहत मिलने वाली नहीं है।
मौसम विज्ञानी मौसम विज्ञान केंद्र शिमला संदीप शर्मा का कहना है कि पिछले 24 घंटे में बहुत क्षेत्रों में बारिश और मध्य के जिलों में ओलावृष्टि रिकॉर्ड की गई है। कांगड़ा में 58, शिमला शहर में ही 53, कुफरी में 6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की है। आगामी पांच दिन की बात करें तो पूरे प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है।
1 और 2 मई को पूरे प्रदेश में बारिश होगी। चंबा, कुल्लू, मंडी, शिमला में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। मैदानी और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों के जिलों में ओलावृष्टि की संभावना है। चार मई को बारिश का सिलसिल थोड़ा थम सकता है। पर मैदानी क्षेत्रों में एक दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।
वहीं, किसानों और बागवानों के लिए भी यह बारिश आफत से कम नहीं हैं। क्योंकि इस वक्त गेंहू की फसल कटाई का काम चला हुआ है। बागवानों को भी फसलें तबाह होने का डर है। यदि कुछ और दिन तक बारिश का सिलसिला ऐसे ही जारी रहा तो किसानों-बागवानों को मौसम की बेरूखी से भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। दूसरी तरफ लगातार हो रही बारिश व ओलावृष्टि ने पर्यटन व्यवसायियों की चिंताएं बढ़ा दी हैं।
दूसरी तरफ मैदानी क्षेत्रों में पड़ गर्मी से निजात पाने के लिए पर्यटक शिमला पहुंच रहे हैं। पर्यटक सुहावने मौसम का खूब आनंद ले रहे हैं। शिमला रिज पर बारिश के बीच बाहरी राज्यों से आए पर्यटक सेल्फी लेते दिखे।